दूसरों पर ऊँगली उठाने से पहले अपने गिरेबान मे झांके भाजपाई -बुधराम नेताम
कोंडागांव पत्रिका लुक।
पूर्व मंत्री एव भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी एवं जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल द्वारा जारी बयान पे प्रतिक्रिया देते हुए पीसीसी सदस्य सह कोंडागांव विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम ने कहा कि उलजुलूल बयानबाजी के माध्यम से भाजपाई साथी अपने आपको सुर्खियों मे बनाये रखने का बखूबी प्रयास कर रहे हैं परन्तु हमारी सलाह माने और दूसरों पर ऊँगली उठाने से पहले खुद के गिरेबान मे झांके पता चल जायेगा कौन कितना पानी मे हैं छत्तीसगढ़ मे 15 साल सरकार मे रहने के बावजूद छत्तीसगढ़ कि जनता ने जिन्हें नकारा और 15 सीट मे सीमित कर दिया उसके बावजूद रस्सी जल गई पर ऐठन नहीं गयी वाली कहावत को शब्दसह चरितार्थ कर रहे हैं विपक्ष कि भूमिका लोकतंत्र मे प्रमुख होती है जनता की आवाज को सत्तापक्ष की नाकामियों को उजागर करने की परन्तु कुम्भकरणी नींद से भाजपाई साथियों को फुरसत कहा इन्हे केवल अपनी राजनीतीक रोटी सेंकनी है और जनता से इन्हें कोई सरोकार नहीं है।आज कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के पास प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी होने के बावजूद जिला प्रशासन के द्वारा किये भ्रष्टाचार को विधानसभा मे उठाकर एक जनप्रिय नेता होने का परिचय दिया है पूर्व मंत्री बताए अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कोंडागांव में हुए भ्रस्टाचार के कितने सवाल विधानसभा मे उठाये हैं वे जरा याद करें भाजपा की सरकार के दौरान कोंडागांव को अंतर्राज्यीय जुआ अड्डा बनाये का दर्जा प्राप्त था बहन बेटियों के आबरू से चलती बस मे खिलवाड़ हुए थे क्या उन्होंने कभी इसे संज्ञान में लिया था जिला निर्माण समिति के कार्य पे लगातार भरष्टाचार के आरोप लग रहे थे क्या उन्होंने कभी इसपे डॉ रमन सिंग की भाजपा सरकार से कोई सवाल किया था कोई आवाज उठाई थी ? मोहन मरकाम ने पिछले कार्यकाल मे जहा उत्कृष्ट विधायक का मुकाम हासिल किया वही विधायक बनने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र सम्पूर्ण विकास के लिए लगातार अपनी आवाज सड़क से लेकर सदन तक मुखर होकर उठाते रहे और जिसके बाद क्षेत्र की जनता ने उन्हें दुबारा मौका देते हुए और अपना आशीर्वाद देकर पुनः कोंडागांव विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया। मोहन मरकाम ने कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र मे विकास के नए आयाम स्थापित करने मे कोई कसर नहीं छोड़ा संगठन प्रमुख की जिम्मेदारी के साथ क्षेत्रवासियों के बिच मौजूद रहकर हर सुख दुःख का साथी बन क्षेत्रवासियों से क्षेत्र के विकास की जानकारी लेकर क्षेत्र के लिए नई योजना बनाकर धरातल मे उतारने का काम किया है बिजली पानी सड़क शिक्षा स्वास्थ्य सभी क्षेत्रों मे काम किया है,मोहन मरकाम कोंडागांव विधानसभा के विकास का पर्याय है।पूत के गुण पालना मे दीखते है आदरणीय महोदया आपको भी क्षेत्रवासियों ने दो बार से विधायक चुना था आपके कार्य धरातल पर दिखे होते तो आज प्रदेश मे भाजपा 15 सीटों मे नहीं सिमटती आपमे यदि क्षेत्र के विकास की ललक होती तो 2015 में स्वीकृत कोंडागांव शहर के बायपास निर्माण पे कभी अलाइनमेंट के नाम पे कभी कोई अन्य कारण बताकर अड़ंगा नही लगाती जिसका प्रतिफल आज कोंडागांव शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है दो बार की हार के बाद 2023 विधानसभा चुनाव मे पुनः टिकट की बाट जोहते जनता के बिच सुर्खियों मे आने का मौका ढूंढ़ रहे हैं जनता अच्छी तरह समझ चुकी है कौन विकास करता है और कौन विकास विरोधी है मोहन मरकाम और कांग्रेस सरकार ने विपक्ष मे बैठी भाजपा को आज मुद्दा विहीन बना दिया है पांच साल के कार्यकाल मे भाजपा को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है जिसमे सरकार को घेर सकें भ्रष्टाचार का खुलासा भी स्वयं विधायक मोहन मरकाम ने किया है अगर विपक्ष सक्रिय होती तो ऐसे भ्रष्टाचार का खुलासा भाजपा करती भाजपा और माननीय भाजपाई मित्रों को सिर्फ राजनीती करनी है मुद्दे से कोई मतलब नहीं है बालसिंह बघेल भी बहती गंगा मे हाँथ धो लेना चाहते हैं ताकि संगठन का ध्यानाकर्षण कर सकें और आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक की टिकट पा सकें उन्हें ये ध्यान रखना चाहिए कि आपकी पार्टी के अंतर्कलह को कौन नहीं जानता संगठन के जिलाध्यक्ष के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर उन्हें छ वर्षों के लिए निष्काषित किया गया फिर वापसी हुई है जिसपर भी पार्टी का अंतर्कलह सामने आया और यहां तक कि कही बैठक करने पे भी उनके संगठन प्रमुख द्वारा दबाव डालकर रोक लगाने का प्रयास किया जा रहा है जो सर्वविदित है वे पहले घर के दुश्मनो से निपटें आदरणीय बालसिंह बघेल जी फिर विधायक मोहन मरकाम के खिलाफ बयानबाजी करियेगा कांग्रेस सरकार और मोहन मरकाम का कार्यकाल पाक साफ रहा है कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को कभी सह नही देती भाजपाईयो की तरह चाहे मिडिया के माध्यम से ज्ञात हुई हो या किसी अन्य माध्यम से भ्रष्टाचार को उजागर कर भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध कार्यवाही हुई है जिस तरह आपके राजनीतीक ईष्ट केदार कश्यप की पत्नी के जगह उनकीं साली साहिबा को बिठाकर मुन्नी बाई परीक्षा कांड कराई जाती रही है गिनाने को ऐसे कई मामले हैं पर ऐसा कांग्रेस सरकार मे नहीं है राजनीती जनता के बिच जाकर करें उलजुलूल बयानबाजी कर शॉर्टकट मे सुर्खियाँ बटोरने का तरीका बदल लें यह मेरी व्यक्तिगत नसीहत स्वीकार करें।आपको क्षेत्र की जनता ने जिला पंचायत सदस्य चुना है आपके कार्यों को भी बताएं आपने अपने अब तक के कार्यकाल मे क्या उपलब्धि हासिल किया है अपने जिला पंचायत क्षेत्र में विकास के क्या कार्य करवाये है जिससे आपके जिला पंचायत क्षेत्र के वासियों को उसका लाभ मिला हो या केवल 2023 विधानसभा चुनाव टिकट लेना ही आपका आख़री मकसद है स्पष्ट करें।