8 अक्टूबर को भाजपा करेंगी चक्का जाम
कोंडागांव। पत्रिका लुक
आरक्षण में कटौती तथा बस्तर में होने वाले चतुर्थ श्रेणी के पदों पर शासकीय नियुक्तियों में स्थानीय की प्राथमिकता को हटाने से जहां आदिवासी समाज में नाराजगी पनपने लगी है वही आरक्षण में कटौती व नियुक्तियों के मुद्दे को लेकर भाजपा आक्रामक तेवर में दिख रही है , 8 अक्टूबर को संभाग स्तरीय चक्का जाम सहित धरना प्रदर्शन की तैयारी में हैं भाजपा। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुश्री लता उसेंडी, शुभाउ कश्यप, सहित भाजपा के बस्तर संभाग स्तरीय भाजपा पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन वह चक्का जाम की रूपरेखा तय करने बुधवार को अटल सदन कोडागांव में बैठक आयोजित हुई। जिसमें भाजपाइयों ने चक्का जाम व धरना प्रदर्शन को लेकर विस्तृत रणनीति बनाई, इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए बस्तर सांसद दिनेश कश्यप व अन्य पदाधिकारियों ने कहा 32% आरक्षण आदिवासियों को मिल रहा था लेकिन भूपेश बघेल की सरकार ने न्यायालय में बेहतर तरीके से अपना पक्ष नहीं रखा जिसके कारण अब 12% घटकर महज 20% ही रह गया। आरक्षण में कटौती के मुद्दे को लेकर 8 तारीख को 11 से 3 बजे तक संभाग स्तरीय धरना प्रदर्शन चक्का जाम का आयोजन होगा। भूपेश बघेल की सरकार आदिवासियों के हितैषी होने का ढोंग करती है लेकिन पीछे से गर्त में ढकेल रही इसीलिए सरकार को 1 मिनट भी सरकार में बने रहने का अधिकार नहीं। आदिवासियों को सरकार ने एक के बाद एक तीन झटके दिए जिसमें पेसा नियमावली में बदलाव , पहले चतुर्थ वर्ग के नियुक्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलती थी उसे भी हटाया गया वही आरक्षण में 12% की कटौती कर दी। वही पूर्व सांसद बस्तर दिनेश कश्यप कहा की नान घेटाले में वकील कपिल सिब्बल के साथ 12 ओर वकील आए थे उनको करोड़ो रूपये वकीलों पर खर्च किए पर आरक्षण के लिए एक पक्ष नहीं रखा भूपेश बघेल सरकार ने । इसलिए अनुसूचित जाति जनजाति के आरक्षण की मांग को लेकर 8 अक्टूबर को कोंडागांव में चक्का जाम किया जाएगा । इसके बाद भी भूपेश बघेल सरकार आरक्षण के पक्ष में नहीं आएगी तो विधायके निवास का घेराव किया जाएगा साथ ही पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर भूपेश बघेल सरकार को सौपा जाएगा।
सूत्र-प्रेस वार्ता भाजपा कार्यालय कोंडागांव के अनुसार