देश विदेश

बड़ी खबर : नए रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्णव का ऐलान, कर्मचारी इन दो शिफ्ट में करेंगे काम…

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार के नए रेल मंत्री अश्व‍िनी वैष्णव ने कार्यभार संभालते ही सबसे पहले अपने स्टाफ के काम करने का समय बदल दिया है. रेल मंत्री का स्टाफ अब दो शिफ्ट में काम करेगा. पहली शिफ्ट सुबह 7 बजे से शुरू होगी और शाम 4 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर बाद 3 बजे से शुरू होकर देर रात 12 बजे तक चलेगी. रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने स्पष्ट किया कि इस आदेश के अनुसार सिर्फ मंत्री सेल के लोग आएंगे. निजी और रेलवे स्टाफ पहले की तरह ही काम करेंगे.

रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कार्यालय से एक नोट जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि रेलमंत्री के निर्देश के अनुसार तत्काल प्रभाव से मंत्रालय के सभी स्टाफ दो शिफ्ट में काम करेंगे.

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को कार्यभार संभालने के बाद कहा कि रेलवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन का अहम हिस्सा है. रेलवे के जरिये लोगों के जीवन को बदलना है, ताकि आम आदमी, किसान, गरीबों को इसका लाभ मिले. नए रेलमंत्री ने गुरुवार सुबह 9 बजे रेल भवन पहुंच कर कामकाज संभाला. उसके कुछ देर बाद रेल राज्यमंत्री दर्शना विक्रम जरदोश ने भी पदभार ग्रहण किया.

आईआईटी कानपुर से एमटेक और 1994 बैच के पूर्व आईएएस अधिकारी वैष्णव खासतौर से बुनियादी ढांचे में सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) की रूपरेखा बनाने और उस पर अमल के लिए जाने जाते हैं. वैष्णव ऐसे समय में रेलमंत्री बने हैं, जब निजी ट्रेन चलाने की चुनौती के साथ रेलवे की खाली जमीन के व्यावसायिक विकास की भी चुनौती होगी. साथ ही बुलेट ट्रेन समेत हाई स्पीड रेल कॉरिडोर को भी फास्ट ट्रैक पर लाने की चुनौती होगी. नौकरशाही की बेहतर समझ रखने वाले वैष्णव के बारे में अधिकारियों में यह चर्चा है कि वह प्रशासनिक सुधार के साथ फिर से रेलवे को गति देंगे.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *