बिहार : पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय….
रायपुर। पत्रिका लुक
लोकसभा चुनाव से पहले पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय हुआ । उन्होंने अपने बेटे के साथ कांग्रेस सदस्यता ली। आपको बतादें की पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे बिहार के प्रमुख नेता पप्पू यादव को जन्म अधिकार पार्टी को बुधवार को कांग्रेस में विलय हो गया। कांग्रेस की बिहार की प्रभारी महासचिव मोहन प्रकाश, पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा, बिहार विधानसभा कांग्रेस नेता शकील अहमद ने आज यह कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान पप्पू यादव और उनके पुत्र समर्थक यादव को कांग्रेस का गमछा पहनकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। पप्पू यादव के साथ ही उनके कई समर्थक कांग्रेस में शामिल हो गए। प्रभारी महासचिव प्रकाश ने पप्पू यादव का समर्थन के साथ कांग्रेस में शामिल होने पर उनका स्वागत किया साथ बी कहा कि उनके कांग्रेस में आने से कांग्रेस को मजबूत होगी साथ ही इंडिया गठबंधन को भी बिहार में मजबूती मिलेगी । पप्पू यादव ने कहा जन अधिकार पार्टी सेवा संघर्ष और न्याय पर विश्वास करती है वे कांग्रेस की रीतिनीति व न्याय में चलने वाली हैं ।