देश विदेश

BJP नेता मिथुन चक्रवर्ती को मिली Y+ VIP सुरक्षा, बंगाल में करेंगे पार्टी के लिए प्रचार

केंद्र ने बुधवार को हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए अनुभवी अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को वाई + वीआईपी सुरक्षा दी है। सूत्रों के अनुसार, ये फैसला पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं और राजनीतिक नेताओं जैसे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुए हालिया हमलों के मद्देनजर लिया गया है।

70 वर्षीय अभिनेता-राजनीतिज्ञ की सुरक्षा अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा कवर की जाएगी, जिसके पास इस काम के लिए एक समर्पित विंग है, जिसे विशेष सुरक्षा समूह (SSG) कहा जाता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “सशस्त्र CISF कमांडो पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ होंगे।” वाई श्रेणी में 11 कर्मियों का सुरक्षा कवच है, जिसमें 1 या 2 कमांडो और पुलिसकर्मी शामिल होते हैं।

बीजेपी में शामिल हुए मिथुन चक्रवर्ती 

कई दिन के कयासों के बाद आखिरकार 8 मार्च को दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती कोलकाता में एक रैली के दौरान बीजेपी में शामिल हो गए। 

कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा जीवन में कुछ बड़ा करना चाहता था, लेकिन कभी भी इतनी बड़ी रैली का हिस्सा बनने का सपना नहीं देखा था, जिसे दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाना है। मैं हमारे समाज के गरीब वर्गों के लिए काम करना चाहता था और वह इच्छा अब पूरी होगी।’’

फिर मिथुन ने फिल्मी अंदाज में विपक्ष को कड़ा संदेश भी भेजा। उन्होंने अपनी एक फिल्म के डायलॉग में थोड़ा बदलाव करते हुए कहा, ‘‘अमी जोल्धोराओ नोई, बीले बोराओ नोई … अमि इक्ता कोबरा, ईक चोबोल-ई छोबी (मुझे एक हानिरहित सांप समझने की गलती न करें, मैं एक कोबरा हूं, लोगों को एक बार में डंसकर मार भी सकता हूं)।’’

वही जब रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने मिथुन चक्रवर्ती से पश्चिम बंगाल में सीएम फेस के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा- “मुझे लगता है कि आपको यह सवाल पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह या बंगाल भाजपा प्रमुख दिलीप घोष से पूछना चाहिए। मैं इस पर कुछ नहीं बोल सकता।”

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल चुनाव 27 मार्च से 29 अप्रैल तक 8 चरणों में होंगे जबकि 2 मई को मतगणना है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *