CG में धर्मांतरण को रोकने भाजपा लेने जा रही धर्म स्वतंत्र विधेयक…
रायपुर। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को लेकर भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगते आ रहे थे। अब धर्मांतरण रोकने के लिए छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार धर्म स्वतंत्र विधेयक लाने जा रही है। भाजपा की विष्णु देव सरकार में शिक्षा और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसकी घोषणा की है। 14 फरवरी को शिक्षा और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा सत्र के बाद पत्रकारों से रूबरू होकर कहा कि छत्तीसगढ़ की डेमेक्रेसी को बर्बाद करने के लिए बहुत सारी शक्तियां काम कर रहे हैं ऐसे लोगों के लिए इसी सत्र में कानून लाया जाएगा, ताकी वैध धर्मांतरण के अतिरिक्त जो भी अवैध तरीके से धर्मांतरण किए जा रहे हैं उस पर रोक लगेगी ।
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण रोकने के लिए धर्म स्वतंत्र विधेयक लाने की बात कही। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि बहुत सारी ऐसी शक्तियां जो विदेशी धन के आधार पर छत्तीसगढ़ की डेमोक्रेसी को छत्तीसगढ़ की इकोलॉजी को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है। लोभ लालच में मध्यम से बिना शासन को सुचना दिए धर्म परिवर्तन करवा लेते हैं और उसके कारण विवाद पैदा होता है उसके करण समाज में विद्वेष पैदा होता है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि लिगल रूप से धर्मांतरण हो सकता है जो भी अलीगल धर्मांतरण करेगा उस पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।