कोरोना काल के प्राइवेट स्कूल की फीस माफी को लेकर मिले शिक्षाअधिकारी से मिले जसकेतु
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
नगरपालिका उपाध्याझ जसकेतु उसेंडी ने कोरोना काल में प्राइवेट स्कूल में जो शिक्षा विभाग द्वारा छूट दी गई थीं उसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन देकर कहा कि कोरोना काल में जो शिक्षा विभाग द्वारा जारी छूट दीया गाय था जिसका कोंडागांव के प्राइवेट स्कुलो में छूट नही दिया जा रहा हैं, जिससे कई बच्चे के पालक गण को फीस को लेकर दिक्कत आ रही है स्कूलों मे परीक्षा शुरू हो गए है प्राइवेट स्कूलों मे कोरोना काल के फीस को छुट नही दि गई जिसके कारण कोंडागांव के पालकगण को स्कूल फीस देने वहन करने मे परेशानी हो रहीं है । जबकि कोरोना काल में सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया था। स्कूल के फीस मे 50 प्रतिशत तक कि छुट दी जानी हैं उसके बाद भी आज तक प्राइवेट स्कूलों मे छुट नही दी जा रही हैं और स्कूलों मे दबाव बनाया जा रहा हैं । पालकगण का कहना है कि स्कूल प्रबन्धक के द्वारा फीस जमा करे नही तो परीक्षा में दिक्कत होगी साथ ही पुरा फीस जमा नहीं करने पर प्रवेशपत्र नही दिया जा रहा है। जिससे पालकगण परेशान हो रहे हैं l ज्ञापन देने के लिए जितेंद्र सुराना ललीत देवांगन रौनक पटेल पोल्टू चौधरी कट्टा शोरी उपस्थित रहे l
क्या कहते हैं शिक्षा अधिकारी
शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल का कहना हैं कि कोरोना काल मे फीस मे छुट दी गई थी और जिसके पालक नही हैं उन्हें निशुल्क पढ़ाई के लिए आदेशित किया गया था l हमारे पास बहुत से पालकगण कि शिकायत मिली हैं हम सभी प्राइवेट स्कूल को सूचना कर रहे है कोरोना काल के फीस में छूट दे l