छत्तीसगढ़

भाजपाइयों ने किया पीसीसी चीफ मोहन मरकाम का आवास का घेराव

मोर आवास मोर अधिकार भाजपाइयों ने विधयाक मोहन मरकाम निवास के सामने किया धरना प्रदर्शन
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम के तहत सोमवार को  भाजपाई कोंडागांव  विधायक मोहन मरकाम के निवास का  घेराव करने पहुंचे, इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर  पुलिस के जवान 100 मीटर दूरी तक खडे रहे, जैसे ही दोपहर को भाजपाई  विधायक निवास  घेराव  के लिए आगे बढ़े सुरक्षा जवानों बैरिकेट्स लगाकर रोका दिया, उसी बीच जवानों को भाजपाइयों के बीच हल्की झूमा झटकी भी हुई, तमाम प्रयासों के बाद भी भाजपाई पुलिस सुरक्षा घेरा को फांदने  में नाकाम रहे। और मुख्यमंत्री के नाम भाजपाइयों ने नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश महामंत्री ओ पी चौधरी ने कहां
इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए  भाजपा प्रदेश महामंत्री ओ पी चौधरी ने  कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने गंगाजल हाथ में उठाकर झूठ बोला था , राज्य की जनता सरकार के झूठे वादों से तंग आ चुकी है । प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री आवास से वंचित रखने के कारण राज्य सरकार जनता की अपराधी है । सरकार को अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है । प्रदेश की कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है ।
लता उसेंडी पूर्व मंत्री ने कहां
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री लता उसेंडी ने कहा कि बस्तर से लेकर सरगुजा तक जनता भूपेश सरकार के क्रियाकलापों से त्रस्त हो चुकी है । सरकार गरीबों के आवास पर डाका डालने का कार्य कर रही है ,विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है , सभी क्षेत्रों में ये सरकार फेल हो चुकी है, लता उसेंडी ने कहा कि 2023 में इस सरकार को उखाड़ फेंकना है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रभारी श्रीनिवास राव मद्दी  जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा संजय पांडे आकाश मेहता, मनोज ध्रुव ,ओम प्रकाश टावरी, जसकेतु उसेंडी, जितेंद्र सुराना, जैनेन्द्र ठाकुर, दीपेंद्र नाग, चंदन साहु ,मीनू कोर्राम, मंगतू नेताम ,बालसिह बघेल , नागेश देवांगन  सहित भाजपा  पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *