केंद्र सरकार की आठ वर्ष पूर्ण पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर जनता के बीच जाएगी भाजपा
कोंडागांव पत्रिका लुक।
केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य मे भाजपा कार्यालय अटल सदन में भाजपा कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता कर 1 जून से 14 जून तक आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि इस बार भाजपा के बार सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को लेकर जनता के बीच जाएगी। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव उसेंडी,प्रदेश उपाध्यक्ष लता उसेंडी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, गोपाल दीक्षित, चंदन साहू, जितेंद्र सुराना, हेमकुवर पटेल, जसकेतु उसेंडी, तरुण साना, दयाराम पटेल, भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव उसेंडी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ,प्रधानमंत्री मुद्रा , आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री आवास , उज्जवला जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं केंद्र सरकार चला रही ,नरेंद्र मोदी सरकार सेवा सुशासन गरीब कल्याण के लिए समर्पित सरकार है ।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उसेंडी ने बताया कि मोदी सरकार की उपलब्धियों के सहारे किसानों, युवाओं, किसानों,अनुसूचित जाति जनजाति, पिछड़ों और महिलाओं के बीच पहुंचेगी । अभियान के तुरंत बाद भाजपा अपने बूथों को मजबूत करेगी ।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीनिवास मद्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की साख और गरिमा बढ़ाने के महाभियान मे जुटे हुए है । अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ पाकर स्वावलंबन और आत्म सम्मान के साथ आगे बढ़े हमे यह सुनिश्चित करना है ।