छत्तीसगढ़

कवर्धा घटना के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने सीएम बघेल व मंत्री अकबर का फूंका पुतला

कोंडागांव। कवर्धा की घटना ने प्रदेश को उद्वेलित कर झकझोर कर रख दिया है । कर्वधा व बेमेतरा में अब भी माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है । कार्रवाई में विलंब करने, दोषियों को बचाने व निर्दोष लोगों पर कार्रवाई के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अब मैदानी लड़ाई लड़ने मोर्चा संभाल लिया है । इसी कड़ी में गुरुवार की दोपहर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रशांत पात्र के नेतृत्व में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कवर्धा मे सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देने और निर्दोष लोगों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बस स्टैंड के समीप प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और वन मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया ।


जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है यह सबको पता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की स्थिति किसी को नहीं पता । छत्तीसगढ़ के किसानों, सिलगेर के आंदोलनकारियों की पीड़ा हो या कवर्धा का तनावपूर्ण माहौल, प्रदेश के मुखिया छत्तीसगढ़ की स्थिति से आंख मूंदे बैठे है । इस दौरान हेमकुवार पटेल, लक्ष्मी ध्रुव, सोनमणि पोयाम, जितेंद्र सुराना,जैनेंद्र सिंह ठाकुर,नागेश देवांगन,गामा जयसवाल,छोटू सलाम, विकास दुआ, विनयराज, रौनक पटेल, बाबा खान, सुनील यादव, देवेंद्र मौर्य, टिंकू साहू, मनीष साहू, प्रतोष त्रिपाठी, धनसू मानिकपुरी, गौरव पाठक, विश्वजीत चक्रवर्ती, करून नाईक, राहुल गुप्ता व अन्य मौजूद रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *