छत्तीसगढ़

शराब घोटाले के विरोध में भाजपा का एक दिवसीय महाधरना

कोण्डागांव । पत्रिका लुक

शराब घोटाले के विरोध में भाजपा का एक दिवसीय महाधरना किया गया। ईडी की जांच में उजागर हुआ कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला हुआ है। यह घोटालेबाजी मुख्यमंत्री के खास रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के नेतृत्व में वर्ष 2019 से 22 के बीच हुआ। अनवर ने कमीशन की रकम अपने पास रखकर राजनीतिक आकाओं को दी। इस गिरोह में राजनेता अफसर और कारोबारी शामिल रहे। अनवर के माध्यम से 2 हजार करोड़ के शराब घोटाले को अंजाम दिया गया है सभी वक्ताओं ने अपने अपने भाषण में इस घोटाले के बारे में जानकारी दी
राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य लता उसेंडी ने कहा की कांग्रेस की सरकार में मुख्यमंत्री के कुर्सी की दौड़ चल रही है इनको छत्तीसगढ़ के जनता की चिंता नहीं है जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तब आकाश लोक पाताल लोक सभी जगह इन्होंने भ्रष्टाचार किया हुआ था जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है तब इनको बहाना मिल गया था अभी कोरोना चल रहा है सभी कार्य रुके हुए है लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कोरोनाकाल में घर घर शराब पहुंचाया जा रहा था क्योंकि शराब घोटाले के माध्यम से कांग्रेस के नेताओ को कमीशन मिल रहा था जो ईडी के माध्यम से इस घोटाले का उजागर हुआ है पूर्व दिधायक सेवक नेताम ने कहा केशकाल विधायक कुंभकर्ण का खेल दिखाकर कुंभकर्ण की तरह सोए हुए है उनके सरकार के संरक्षण में दो हजार करोड़ का घोटाला हो गया और उन्हें पता ही नहीं है जिल प्रभारी महेश जैन ने कहा दारू भट्टी में दो गल्ले होते है एक सरकारी शराब की और दूसरी अवैध शराब की जिसका पूरा कमीशन सरकार के आकाओ के पास पहुंचता जाता है
जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा ने कहा कांग्रेस सरकार शराब की कीमत 40% तक बढ़ाकर दिखा रहे है शराब घोटाले में लिप्त सभी आरोपियों का नार्को एनलिसिस टेस्ट हो और उन्हें कड़ी सजा मिले इस धरना प्रदर्शन में आज मुख्यरूप से भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा सहप्रभारी बृजमोहन देवांगन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन,ओमप्रकाश टावरी,लक्ष्मी ध्रुव,दयाराम पटेल,आकाश मेहता, जसकेतु उसेंडी,जितेंद्र सुराना,चंदन साहू,संगीता पोयाम,जैनेंद्र ठाकुर,दीपेंद्र नाग, परदेशी राम नाग,कुलवंत चहल,विश्वजीत चक्रवर्ती,सतीश सोनी,नागेश देवांगन,कमलेश मोदी,सोमा दास, सोनामणी,बंटी नाग,अविनाश सोरी,महेंद्र पारख,दिलावर कपाड़िया,यतींद्र सलाम,वीर बघेल,प्रशांत पात्र,बालसिंह बघेल, पोल्टू चौधरी,संतोष पात्र,संजू ग्वाल,खेम नेताम,रौशन सेन,बालकुंवर प्रधान,हर्ष ढिल्लन,नानू सेन,बंटी सेन,संगीता चक्रधारी,बबिता मरकाम,एवम अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *