छत्तीसगढ़प्रदेशराजनीति

विजय संकल्प महारैली में शामिल होने पहुची भाजपा की स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी, आम सभा को किया संबोधित

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

भाजपा की केंद्रीय मंत्री व स्टार प्रचारक स्मृति ईरानी ने कोंडागाँव के एनसीसी मैदान पहुँच विजय संकल्प रैली को संबोधित किया जहां अपने तीखे प्रहारों से प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस की सरकार पर जमकर कटाक्ष किया । चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी के समर्थन में प्रचार के साथ ही प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की अपील भी की । उक्त आमसभा से पूर्व कार्यकर्ताओं के हुजूम और बाजे गाजे के साथ नगर के रायपुर नाका चौक से एनसीसी मैदान तलक प्रचार वाहन में सवार होकर आमजनता का अभिवादन करते रैली की शक्ल में सभा स्थल पहुची । अपने चिर परिचित अन्दाज़ में सभा को संबोधित करते हुए एक ओर जहां प्रदेश सरकार पर तीखे प्रहारों की झड़ी लगाई तो वही दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं का बखान करते छत्तीसगढ़ के कायाकल्प के लिए भाजपा के आगामी रोडमैप और विज़न को भी पेश किया ।
इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस और भूपेश बघेल के खिलाफ सवाल उठाए हैं साथ ही कहा कि सत्ता में रहते हुए सट्टा कारोबार में रहना छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हकीकत है । भाजपा के घोषणापत्र में किए गए वायदों का बखान कर किसान, महिला, युवा, मज़दूर सहित प्रदेश के सभी वर्गों की बहतरी के लिए किए जाने वाले प्रयासों को मंच से विस्तार से साझा किया ।

इस दौरान भरी सभा से कांग्रेस विधायक की अकर्मण्यता और वादख़िलाफ़ी पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी लता उसेंडी ने कहा कि उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में मोहन मरकाम जैसा फ़रेबी और झूठा विधायक आज तक नहीं देखा । बस्तर में कांग्रेस पार्टी को मिले भारी बहुमत से निकले विधायकों और सांसद की लंबी फ़हरिस्त के बावजूद आज बस्तर के लोग ख़ुद को ठगा सा महसूस करते है । घोषणापत्र में की गई वादख़िलाफ़ी से जहां प्रदेश में निराशा और अराजकता का माहौल बना तो वही स्थानीय विधायक मोहन मरकाम की अकर्मण्यता और बढ़ते भ्रष्टाचार से कोंडागाँव का विकास भी अवरुद्ध हुआ ।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दीपेश अरोरा, ओम प्रकाश टावरी, दयाराम पटेल, गोपाल दीक्षित, जसकेतु उसेंडी, बालसिंह बघेल, विक्की रवानी, रौनक दीवान, प्रतोष त्रिपाठी, बंटी नाग, जैनेंद्र ठाकुर, अश्विनी पांडेय, जितेंद्र सुराना, अंकुश जैन, मीनू कोर्राम, मंगतू नेताम, बालकुवर प्रधान, कृष्णा पोयाम, प्रेम सिंह नाग, अनीता नेताम, रेखा साहू, ईना श्रीवास्तव, लक्ष्मी ध्रुव, बसंती ठाकुर, विकास दुआ, शुभम् संचेती, अंकुश जैन, बिट्टू पाणिग्रही, अविरल अरोरा, गामा जयसवाल, नागेश देवांगन सहित समूचे मोर्चा प्रकोष्ठ से बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *