छत्तीसगढ़

छत्‍तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्‍पताल की नाली में बह रहा खून

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्‍पताल की नाली से खून की धार बह रही है। लगातार खून निकलने से हड़कंप मचा हुआ है। राहगीरों की नजर में खून आते ही पुलिस तक मामला पहुंच गया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। नाली में अस्‍पताल के अंदर से खून आने को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। फ‍िलहाल, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। अस्‍पताल प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।

प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक मरही माता मंदिर के पास की नाली में अंबेडकर अस्‍पताल से खून निकल रहा है। खून आते ही नाली का पानी भी लाल हो गया। यह देख लोगों में दहशत फैल गई। मंदिर के पास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं, यह भी चर्चा है कि जिस स्‍थान पर खून निकल रहा है, वहां मरच्‍यूरी है। आशंका जताई जा रही है कि पोस्‍टमार्टम के बाद किसी शव से खून निकल रहा होगा। इस बारे में भी अस्‍पताल प्रबंधन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *