जोधपुर। जोधपुर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम संभाग के सिरोही जिले के पिंडवाड़ा तहसीलदार को रिश्वत की राशि लेते पकड़ने पहुंची। इसकी भनक लगने के बाद घूसखोर तहसीलदार ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया और रिश्वत की राशि को रसोई गैस चूल्हे पर जलाने का प्रयास किया। स्थानीय पुलिस और एसीबी की टीम ने कटर के द्वारा दरवाजे को काट भीतर प्रवेश किया गया। रसोई के चूल्हे पर रिश्वत में लिए गए रुपए जलते दिखाई दिए। एसीबी की टीम ने आंवले की छाल का ठेका दिलाने की एवज में मांगी गई एक लाख रुपए की रिश्वत के आरोप में घूसखोर तहसीलदार कल्पेश जैन को हिरासत में लिया है। इस संबद्ध में उससे पूछताछ जारी है।