छत्तीसगढ़

बीएसपी ने आड़े वक्त में दी जरूरतमंदों की प्राण वायु, 11 महीने में की 33 हजार टन से ज्यादा ऑक्सीजन की आपूर्ति…

भिलाई। कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों की जान बचाने में भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) ने महती भूमिका निभाई है. बीएसपी ने देश के कोने-कोने में मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर विषम परिस्थिति से बाहर निकालने में मदद की.

भिलाई इस्पात संयंत्र ने पूरे देश में अगस्त, 2020 से लेकर 15 जून, 2021 तक 33,681 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की है. इसके अतिरिक्त बीएसपी ने अपने अस्पतालों के साथ-साथ देश-प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति की है, जिसमें जिला प्रशासन को दी गई सहायता भी शामिल है.

भिलाई इस्पात संयंत्र ने अगस्त, 2020 से लेकर 15 जून, 2021 तक 15165 ऑक्सीजन सिलेंडर्स की आपूर्ति कर चुका है, जिसमें बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय को 10,417 ऑक्सीजन सिलेंडर्स, दुर्ग जिला प्रशासन को 2,295 ऑक्सीजन सिलेंडर्स तथा मध्य प्रदेश को 2,453 ऑक्सीजन सिलेंडर्स की आपूर्ति की गई.

बता दें कि 29 मई, 2021 भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित ऑक्सीजन प्लांट-2 से पहली बार आईएसओ कन्टेनर में कुल 73 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन भरकर तमिलनाडु के मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन को भेजा गया था.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *