छत्तीसगढ़

रायपुर से झारखंड जा रही बस पलटी, कई यात्री घायल

अंबिकापुर। बिलासपुर मार्ग पर ग्राम गुमगा के समीप बेकाबू बस के सड़क किनारे पलट जाने से बस में सवार 15 से 20 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में शिफ्ट कर दिया गया है। लगभग तीस से पैंतीस यात्रियों को लेकर राजधानी रायपुर से सोमवार की रात बस झारखंड के गढ़वा जाने के लिए रवाना हुई थी।मंगलवार अल सुबह चार बजे के लगभग उदयपुर और तारा के बीच ग्राम गुमगा के समीप चालक बस पर से नियंत्रण खो बैठा। अनियंत्रित बस सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना के वक्त अधिकांश यात्री सो रहे थे। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही अफरा-तफरी मच गई। मार्ग से गुजर रहे दूसरे वाहनों में सवार लोगों ने उदयपुर थाने में सूचना दी। उदयपुर से संजीवनी 108 एंबुलेंस और पुलिस की डायल 112 टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। घायलों को उदयपुर अस्पताल लाया गया।

किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई थी। तेज रफ्तार को दुर्घटना की वजह बताई जा रही है। सड़क नवनिर्माण के बाद इस मार्ग से गुजरने वाली अधिकांश वाहनों की रफ्तार काफी अधिक होती है। मौके पर पहुंचे उदयपुर तहसीलदार सुभाष शुक्ला ने बताया कि 15 से 20 यात्री घायल हुए हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है। कई यात्री ऐसे हैं जो पूरी तरीके से सुरक्षित हैं, उन्हें उनके गंतव्य तक रवाना करने के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *