Uncategorized

बचेली शहर के 11 गांव को निरंतर सप्लाई देकर विद्युत विभाग ने साबित किया अंधेरा मिटता नहीं मिटाना पड़ता है

दंतेवाड़ा, 29 जुलाई 2021… जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में मोर बिजली एप के माध्यम से उत्कृष्ट विद्युत सेवा घर-घर पहुंचाने हेतु विद्युत विस्तारीकरण कर अत्यन्त दुर्गम क्षेत्रों में 57 मोबाईल टावरों को ऊर्जीकृत किया गया है। जिले के अन्तर्गत 33 के.व्ही. लाईन 0.35 किमी. 11 के.व्ही. लाईन 22.18 किमी., निम्नदाब लाईन 8.9 किमी. एवं 73 नग नए विद्युत वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित कर 2321 नग कनेक्शन उपभोक्ताओं को दिया गया है। विभाग द्वारा विगत 2.5 वर्षों में वोल्टेज समस्या को दूर करने हेतु 33/11 के.व्ही. सब स्टेशन दन्तेवाड़ा में 3.15 से 5 एमव्हीए पावर ट्रांसफार्मर का क्षमता वृद्धि किया गया है। बचेली सब स्टेशन में लिलो सिस्टम (लाईन इन लाईन आउट) बनाया गया है। जिससे एक ओर से सप्लाई बंद होने पर दूसरी ओर से सप्लाई तत्काल चालू की जाती है। जिससे बचेली शहर एवं लगभग 11 गांव को निरंतर सप्लाई दी जाती है। पूर्व में सिंगल सप्लाई होने के कारण लाईन बंद होने पर बचेली सब स्टेशन से बचेली शहर एवं लगभग 11 गांवों में पूरी तरह से अंधेरा हो जाता था।
जिले में सीआरपीएफ एवं सीएएफ के कुल 6 सुरक्षा केम्पों को विद्युतीकृत किया गया है। जिले में सुरक्षा केम्पों के आने से सड़को का विस्तारीकरण कार्य तीव्रगति से किया जा रहा है। जिससे अतिसंवेदनशील ग्रामीण इलाकों में बिजली पहुंचाने के साथ-साथ विद्युत संधारण कार्य सुगमता से किया जाता है। केम्पों के स्थापित होने के कारण ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा बिजली, सड़क एवं पानी का लाभ मिल रहा है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *