क्राइमछत्तीसगढ़

सिम ब्लॉक होने का झांसा देकर 81 हजार की ठगी,अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

रायपुर। सिम ब्लाक होने का झांसा देकर अपडेट करने के बहाने ऑनलाईन 81 हजार रुपये की ठगी कर लेने की रिपोर्ट आजाद चौक थाने में दर्ज करायी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कंकालीपारा आटा चक्की गली आजाद चौक निवासी तिलोत्मा सोनी 58 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि 08 मई को मोबाईल फोन क्रमांक 89277-09536 एवं 91347-90187 धारक ने प्रार्थिया का कॉल करके सिम ब्लाक होने की बात कही तथा अपडेट करने के बहाने एनिडेस्क एप डाउन लोड कर 10 रुपये का रिचार्ज करने कहा जिसके बाद महिला के एसबीआई बैंक एवं सैंट्रल बैंक के खाते से करीब 81000 रुपये निकलने का मैसेज मोबाईल पर आ गया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाईल फोन धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *