सीईओ DN कश्यप ने कहा जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम को सब मालूम, BRGF योजना राशि से हुए कार्य
BRGF योजना की राशि से अनियमितता पर खास रिपोर्ट
कोंडागांव पत्रिका लुक।
BRGF योजना की 50 लाख से अधिक की राशि से 49 ग्राम पंचायतों में जारी और उस राशि से 3 HP मिनी राइस मिल खरीदी की गई। इस पूरे मामले में अब तक कार्रवाई नहीं,पर तत्कालीन कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने दिया था जांच के आदेश ।
जांच व जांच पर कार्रवाई होने तक इस पत्रिका लुक न्यूज इस पूरे मामले में तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ DN कश्यप से BRGF योजना की राशि का दुरुपयोग करने के आरोपो के पक्ष जानना चाहा तो DN कश्यप ने बताया कि, इन पूरे मामले में जिला प्रशासन कोंडागांव के द्वारा जांच कराई जा रही हैं, जांच आने के बाद पता चल पाएगा ।
पत्रिका लुक न्यूज़ ने पूछा की क्या उस राशि का उपयोग करने के लिए कोई आदेश आया था? जिस पर DN कश्यप ने बताया कि जिला प्रशासन से आदेश आया था तभी उस योजना की राशि का उपयोग किया गया। सारे काम सही तरीके से हुए है।
पत्रिका लुक न्यूज़ ने पूछा कि क्या इस राशि का उपयोग के बारे में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम को मालूम था ? जिस पर DN कश्यप ने बताया कि कोई भी कार्य बिना जिला पंचायत अध्यक्ष से पूछे बिना नही होता था । पहले कार्य का प्रस्ताव तैयार किया जाता है उस पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर होता हैं।
पत्रिका लुक न्यूज़ ने कहा आपके द्वारा बताए अनुसार समाचार प्रकाशित किया जाएगा? जिस पर DN कश्यप ने कहा कि यह सारी बाते मै निजी तौर पर आपको बता रहा हूं, इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा जांच तो हो चुकी होगी । DN कश्यप की बातो की माने तो यह यकीन हो जाता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम को पहले से पता था कि BRGF योजना की राशि 49 ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत सीईओ के द्वारा जारी किया जाना है। यह आरोप कितना सही है इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम से भी जानकारी चाही गई और फोन पर चर्चा के दौरान अपनी बात रखी।
इस पूरे मामले में जब जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम से पक्ष जान
पत्रिका लुक न्यूज़ ने पूछा कि बीआरजीएफ अनियमितता मामले पर आपका क्या कहना है? जिस पर अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि BRGF मद मामले की जांच कलेक्टर के मार्फत चल रही । पत्रिका लुक न्यूज़ ने पूछा कि क्या सामान्य सभा में अनुमोदन हुआ था? जिस पर अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि कोरोना काल में हुआ होगा मेरे नॉलेज में नहीं है । पत्रिका लुक न्यूज़ ने पूछा कि अनियमितता सामने आने के बाद अपने क्या किया? जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने बताया कि पूरे मामला सामने आने के बाद हमने जांच के लिए सामान्य सभा से ही निर्देशित किया है, जांच जारी है।
दोनों से चर्चा करने पर जो कुछ सामने आया है वे आप पाठकों के सामने है। खैर कौन सच्चा कौन झूठा साबित करना हमारा काम नही। यह तो व्यक्त की तय करेगा ।
लेखन-घनश्याम शर्मा