देश विदेशमनोरंजन

चेतेश्वर पुजारा की बैटिंग को कंगारू खिलाड़ी मार्कस हैरिस ने बताया ऑस्ट्रेलिया जैसा, वसीम जाफर ने कर दिया ट्रोल

नई दिल्ली गाबा के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली चेतेश्वर पुजारा की यादगार पारी की हाल में ही कंगारू खिलाड़ी मार्कस हैरिस ने जमकर तारीफ की थी। हैरिस ने कहा था कि पुजारा एकदम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की तरह खेले थे। पुजारा को लेकर दिए गए हैरिस के बयान पर भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्विटर पर मजे लिए हैं। जाफर ने ट्विटर  पर तंज कसते हुए कहा कि उनको आश्चर्य है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियन की तरह क्यों नहीं खेलते हैं। 

दरअसल, मार्कस हैरिस ने पुजारा की बैटिंग की तारीफ करते हुए एक यूट्यूब चैनल से बात करते हुए कहा था, ‘आखिरी दिन देखना लायक था। हम यह सोच रहे थे कि वह पूरा दिन रन बनाने के लिए जाएंगे या फिर नहीं। मुझे लगता है कि ऋषभ पंत ने उस दिन सबसे शानदार पारी खेली थी, लेकिन वे पुजारा ही थे, जिन्होंने हर मुसीबत का डटकर सामना किया, ऐसा लगा कि उन्होंने कुछ-कुछ ऑस्ट्रेलियन की तरह बैटिंग की, सबकुछ चेस्ट पर लेकर वह आगे बढ़ते चले गए। बाकी सभी टीम ने उनके ईद-गिर्द बैटिंग की।’ हैरिस के इस बयान पर जाफर ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘आश्चर्य है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियन की तरह क्यों नहीं खेलते हैं।’

गाबा के मैदान पर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने में चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत का अहम योगदान रहा था। पुजारा ने अपनी बॉडी पर कई गेंदें लगने के बावजूद अपनी बैटिंग जारी रखी थी और बाकी बल्लेबाजों को खुलकर शॉट्स लगाने की अनुमति दी थी। पंत ने 89 रनों की यादगार पारी खेलकर 32 साल बाद कंगारू टीम को इस मैदान पर हार का स्वाद चखाया था। शुभमन गिल ने भी दूसरी इनिंग में शानदार 91 रनों की बेशकीमती पारी खेली थी, जबकि सिराज ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *