छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर (छ.ग.) मेरिट टॉप 10 छात्र सूची में कोंडागांव जिला के दो बेटियों ने तीसरा व दसवां स्थान मिला

कोंडागांव पत्रिका लुक।

कोंडागांव जिला के लिए गौरव की बात है कि आज जिले की बेटियों ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर (छ.ग.)
मेरिट टॉप 10 छात्र सूची स्थान बना कर जिले का नाम अपने माता पिता और स्कूल , शिक्षक का नाम रौशन किया है।

प्रदेश में तीसरा स्थान
कक्षा 10 वीं
हर्षिका- चौरड़िया कक्षा -10 वीं
प्राप्तांक -588 प्रतिशत -98

स्कूल -गिरिदीप इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल केशकाल,
पिताजी राजेंद्र चौरडिया का दुकानदार है मां श्रीमती मंजू गृहणी है पूर्णा काल में विद्यालय द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहा, हमारी हर समस्याओं का समाधान के लिए शिक्षक हमेशा अवेलेबल रहे, शिक्षकों ने परीक्षा से पूर्व लगातार प्रैक्टिस कराई,
पढ़ाई के लिए मम्मी पापा बहनों परिजनों का पूर्ण सहयोग रहा, मुझे घूमने का काफी शौक है, खाली समय में दुकान पर पिताजी के साथ हाथ बटाती हूं। पढ़ाई के लिए निश्चित घंटे तो नहीं रहे लेकिन विद्यालय में जो पढ़ाई होती थी उसको घर में जाकर हमेशा कंप्लीट करते थे, शिक्षकों के मार्गदर्शन में करोना काल में भी नोटस तैयार किए ,कोचिंग नहीं लिया, आगे सोच कर निर्णय लूंगी अभी मेरा लक्ष्य पढ़ाई ही है।

प्रदेश में दसवां स्थान,
नाम-साक्षी चौरड़िया ,कक्षा – 10 वीं
प्राप्तांक -581 ,प्रतिशत -96.83

स्कूल -गिरिदीप इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल केशकाल।
पिता संतोष चौरडिया बिजनेसमैन व मां श्रीमती रितु चौरड़िया गृहणी, स्कूल शिक्षकों के मार्गदर्शन में कोरोना काउंट में भी ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहा, हमारी हर डाउट को शिक्षकों ने दूर किया, पढ़ाई के साथ डांसिंग में रुचि है। हमेशा 5 से 6 घंटे घर में पढ़ाई की स्कूल में जो पढ़ाया जाता था उसी घर में आकर कंप्लीट करते , वही समय पूर्व शिक्षकों ने नोटस तैयार करने के साथ ही परीक्षा की तैयारी कराया। गर्मी छुट्टी लिखकर नोट्स तैयार करने में बिता। आगे मैथ्स लेकर पढ़ाई करूंगी ,जे ई ई मेरा लक्ष्य है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *