अंधेरे में बैठे रहे छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के कार्यक्रम में बिजली गुल हुई है। वह भी और कहीं नहीं, बल्कि राजधानी भुवनेश्वर में। कार्यक्रम की शुरूआत में ही बिजली गुल होने से छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और अन्य अतिथियों को कुछ देर तक अंधेरे में बैठने को मजबूर होना पड़ा। भुवनेश्वर के प्रदर्शनी मैदान में शनिवार को आयोजित कलिंग पुस्तक मेले में 13 लेखक, साहित्यकार, भाषाविद और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सम्मान कार्यक्रम में ऐसा हुआ। हरिचंदन इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। बताया गया कि जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगान शुरू हुआ, बिजली गुल हो गई और चारों तरफ अंधेरा छा गया। इसके बाद आयोजकों ने तत्काल वैकल्पिक लाइट की व्यवस्था की। बाद में जेनरेटर चलाया गया। हालांकि, थोड़ी ही देर में बिजली भी आ गई। ओडिशा में वीवीआइपी के कार्यक्रमों में इस तरह की बिजली कटौती कोई नई बात नहीं है। इससे पहले राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान भी नौ मिनट के लिए बिजली गुल हो गई थी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तब मयूरभंज के बारीपदा में एमएससीबीयू के दीक्षा समारोह को संबोधित कर रहीं थीं।