राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले भर में उत्साहपूर्वक मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले भर में उत्साहपूर्वक छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया गया। जिले के सभी गौठानों, प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों,धान उपार्जन केन्द्रों एवं नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर रौनक रही। सहकारी बैंक एवं अन्य स्थानों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण, पशुपालकों, भूमिहीन श्रमिकों सहित जनप्रतिनिधिगण, स्थानीय निकायों के सदस्यगण, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य तथा स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर राज्य सरकार की योजनाओं और राज्य सरकार के 4 वर्षों की उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इस दौरान किसानों से धान खरीदी, पशुपालकों से गोबर खरीदी के संबंध में जानकारी ली गई। वहीं किसानों एवं ग्रामीणों को समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी, समर्थन मूल्य पर कोदो-कुटकी एवं रागी का उपार्जन और समर्थन मूल्य पर अरहर, उड़द एवं मूंग की खरीदी के बारे में जानकारी देकर उन्हें अपनी उपज का वाजिब दाम से लाभान्वित होने का आग्रह किया गया। इस दौरान तेंदूपत्ता संग्राहकों एवं वनोपज संग्राहकों को 65 प्रकार के वनोपजों का समर्थन मूल्य घोषित करने के सम्बंध में अवगत कराने के साथ ही वनोपज का समुचित दोहन कर आय संवृद्धि करने की समझाईश दी गयी। इसके साथ ही शहीद महेन्द्र कर्मा तेंदूपत्ता सामाजिक सुरक्षा योजना, मेधावी छात्रवृति योजना ईत्यादि के बारे में ग्रामीण संग्राहकों को अवगत कराया गया। इन सभी कार्यकमों में किसानों एवं ग्रामीणों और ग्रामीण संग्राहकों को शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं-उपलब्धियों पर आधारित प्रचार साहित्य ब्रोसर-पेम्पलेट का वितरण किया गया।