छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा वायरस विस्फोट, 207 की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना के संक्रमण की वजह से हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं। गुरुवार को अब तक का सबसे बड़ा कोरोना वायरस विस्फोट हुआ। प्रदेश में एक ही दिन में 16 हजार से ज्यादा नए पाजिटिव मरीज मिले, जबकि दो सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई। इनमें 197 की एक ही दिन में मौत हुई है।

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सर्वाधिक 55 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई। वहीं, लगातार दूसरे दिन सक्रिय मरीजों की संख्या में कमी आई है। रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव के साथ बिलासपुर जिला अब भी हाट स्पाट बना हुआ है। करीब सात हजार मरीज अकेले इन चार जिलों में मिले हैं। राजनांदगांव को छोड़कर बाकी तीन जिलों में 109 मौत दर्ज की गई है।

राज्य के 28 में से 12 जिलों में एक दिन में मिलने वाले नए केसों की संख्या पांच सौ से अधिक है। बस्तर के केवल चार जिलों में संक्रमितों की संख्या सौ से नीचे हैं। इनमें दंतेवाड़ा में 68, सुकमा व नारायणपुर में 26-26 और बीजापुर में 40 नए केस मिले हैं। वहीं केवल तीन जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या दो सौ से कम है। इनमें गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में 131, बस्तर में 180 और कोंडागांव में 141 शामिल है।

बिलासपुर और उसके आसपास के जिलों में बढ़ा खतरा

बिलासपुर और उससे लगे जिलों मुंगेली, जांजगीर-चांपा, कोरबा और रायगढ़ में गुरुवार को संक्रमित के साथ ही मौत के मामले बढ़े हैं। रायगढ़ और जांजगीर में गुरुवार को नौ सौ ज्यादा नए केस आए हैं। कोरबा में 21 लोगों की मौत भी हुई है।

कांकेर में भी बढ़ रहा संक्रमण

आइएएस, डाक्टर और समाजसेवियों का संगठन ‘वी द पीपुल’ करेगा कोरोना
कांकेर जिले में भी संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को यहां एक ही दिन में अब तक की सर्वाधिक पांच सौ लोग संक्रमित पाए गए। पड़ोसी जिला धमतरी में सात सौ और बालोद में चार सौ से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

21 अप्रैल को गई थी सबसे ज्यादा 193 जान

16,750 कुल संक्रमित, इससे पहले 17 अप्रैल को मिले थे सर्वाधिक 16,083

   207 कुल मौत, इससे पहले 21 अप्रैल को गई थी सबसे ज्यादा 193 जान

55,000 लोगों का हुआ टेस्ट, 17 अप्रैल को हुआ था इससे पहले सबसे सर्वाधिक 53916 टेस्ट

ये आंकड़े भी जानिए

15,051 अस्पताल से डिस्चार्ज

1,21,555 सक्रिय केस प्रदेशभर में

संक्रमण और मौत के आंकड़े

जिला संक्रमण मौत

रायपुर 3035 65

दुर्ग 1759 13

बिलासपुर 1117 31

राजनांदगांव 1024 00

रायगढ़ 931 07

जांजीगर 905 09

कोरबा 767 21

बलौदाबाजार 738 07

धमतरी 707 11

सरगुजा 585 07

बलरामपुर 561 00

कांकेर 500 03

जशपुर 495 01

महासमुंद 479 07

बालेाद 412 02

मुंगेली 407 01

कबीरधाम 394 04

बेमेतरा 389 04

गरियबांद 314 02

सूरजपुर 306 00

कोरिया 261 00

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *