कोंडागांव। पत्रिका लुक
छत्तीसगढ़ में ईडी के छापे को लेकर भारतीय जनता प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस की भूपेश सरकार पर आरोप लगया । तला उसेंडी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि छत्तीसगढ़ में ईडी के छापा पड़ता है तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भ्रष्ट अधिकारियों की पैरवी करते दिखते है । कोयला में प्रति क्विंटल 25 रुपये का कमीशन, मियमो में बदलाव करना, आज छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट्राचार का आलम चारो ओर फैला हुआ है। विकास कार्य रुक गया हैं। जनता त्रस्त हैं जनता की कमाई पर कुछ लोग हक मार रहे हैं। लता उसेंडी ने पूछा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जानना चाहते है कि क्या भ्रष्टाचार की लड़ाई में वह साथ नहीं है, जिन अधिकारियों के यहां ईडी ने छापामार कार्रवाई की, उन अधिकारियों के खिलाफ अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की है। आखिर उन अधिकारियों को क्यों बचाया जा रहा है, जिनके खिलाफ ईडी की टीम ने छापामार कार्रवाई की, आखिरी संरक्षण क्यों उन अधिकारियों को दिया जा रहा है, जिनके यहां ईडी ने रेड मारी है, छत्तीसगढ़ भाजपा मांग करती मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं पीसीसी अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम अपने पद से इस्तीफा दे।। प्रेस विज्ञप्ति में क्या कहा
भाजपा की यह भी मांग की ईडी के प्रेस नोट में विस्तार से भ्रष्टाचार की प्रक्रिया जप्त की गयी बे हिसाब राशि,आभूषण नगदी की जानकारी आने के बाद भी मुख्यमंत्री जी इस्तीफा कब देंगे, भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही लड़ाई में बाधा बनने के लिए क्या मुख्यमंत्री क्या जनता से माफी मांगेंगे, लता उसेंडी ने आगे सवाल कहा कि क्या कांग्रेस सरकार अब यह बताएगी कि अधिकारियों राजनेताओं व्यापारियों का यह भ्रष्टाचार रैकेट दस जनपथ दिल्ली में कितने रुपए पहुंचा रहा है 4 बिंदुओं में पूछे गए लास्ट सवाल भाजपा ने कांग्रेस से पूछा कि अधिकारियों के घर से नकदी आभूषण और अनेक बेहिसाब चीजें मिलने के बाद भी अब तक उन पर निलंबन की कार्रवाई क्यों नहीं, छत्तीसगढ़ की जनता मांग कर रही है आखिर ऐसा क्यों छत्तीसगढ़ की जनता से न्याय कब करेगी प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा,मनोज जैन, जैनेंद्र ठाकुर,जितेंद्र सुराना, प्रतोष त्रिपाठी,कुलवंत चहल, बालसिंह बघेल,नागेश देवांगन,बंटी नाग,अविनाश सोरी,देवेंद्र मौर्य एवम अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।