कोण्डागांव। पत्रिका लुक
केशकाल विधानसभा क्षेत्र के के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बेड़मा में कलार समाज का शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे। केशकाल विधानसभा क्षेत्रवासियों के लिए 213 करोड़ रुपए की लागत के लगभग 527 विकासकार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया । मीडिया से चर्चा के दौरान मीडिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता कह रहे हैं कि 2023 विधानसभा चुनाव में बस्तर में बदलाव आएगा । जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां की कोई भी बदलाव बस्तर में नहीं होगा,भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर के लिए किया ही क्या है, बस्तर में नक्सलवाद था जहाँ जाओ नक्सली हमले आज हमारी सरकार ने हर गांव गांव में सड़क बनाई है आज कही भी कोई भी आ जा सकता है भारतीय जनता पार्टी के लोग बस्तर के लोगो को नक्सली समझते थे , जेल डालते थे,गोली मरते थे और इनकाउंटर करते थे पर आज तो यह स्थिति नहीं , जो जेल में बंद है उसको छुड़ाए, बस्तर में कोई बदलाव नहीं होगा।
देखें वीडियो——