छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल के लिए रायपुर से भेजा ऑक्सीजन टैंकर

रायपुर। लखनऊ में कोरोना के मरीज़ों के उपचार में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल की ऑक्सीजन आपूर्ति के लिये एक टैंकर ऑक्सीजन की तत्काल व्यवस्था कर उसे लखनऊ के लिये रवाना भी कर दिया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह व्यवस्था अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर की। बताते चलें कि प्रियंका गांधी ने ऑक्सीजन की कमी से जूझते लखनऊ की मदद के लिए आह्वान किया था। प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूरभाष पर चर्चा के दौरान यह आग्रह किया था।https://platform.twitter.com/embed/Tweet.html?creatorScreenName=Nai_Dunia&dnt=false&embedId=twitter-widget-1&features=eyJ0ZndfZXhwZXJpbWVudHNfY29va2llX2V4cGlyYXRpb24iOnsiYnVja2V0IjoxMjA5NjAwLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfSwidGZ3X2hvcml6b25fdHdlZXRfZW1iZWRfOTU1NSI6eyJidWNrZXQiOiJodGUiLCJ2ZXJzaW9uIjpudWxsfX0%3D&frame=false&hideCard=false&hideThread=false&id=1386205482621145093&lang=hi&origin=https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fchhattisgarh%2Fraipur-chief-minister-bhupesh-baghel-sent-oxygen-tanker-from-raipur-for-medanta-hospital-in-lucknow-6818020&sessionId=09bef0b497da63fada4126760be9506e45df5453&siteScreenName=Nai_Dunia&theme=light&widgetsVersion=ff2e7cf%3A1618526400629&width=550px

16 टन ऑक्सीजन का टैंकर रवाना

रायपुर से लखनऊ के लिए 16 टन ऑक्सीजन लेकर यह टैंकर रवाना भी हो गया है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ सरकार अपने राज्य के मरीजों के उपयोग में आने वाली ऑक्सीजन के बाद बची अतिरिक्त ऑक्सीजन लगातार अन्य राज्यों को उपलब्ध करा रही है।

इतना ही नहीं, छत्तीसगढ़ राज्य ने अन्य राज्यों के कोरोना संक्रमित मरीजों की जान बचाने के लिए बड़े पैमाने पर 2706.95 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति 11 से 24 अप्रैल के बीच की है। इन राज्यों में गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना शामिल हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *