महिला की मौत पर मुख्यमंत्री,पीसीसी चीफ नैतिकता दिखा, दें इस्तीफा-लता उसेंडी
लता उसेंडी ने लगाया आरोप, महिला का शव नहीं पहुंचा घर, 4 लाख का चेक लेकर कांग्रेस का कार्यकर्ता पहुंचा मृतक के घर
कोंडागांव। पत्रिका लुक
राज्य सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ऑलंपिक पारंपरिक खेल करा रही हैं । खेल में अव्यवस्था के चलते कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में कबड्डी खेल के दौरान महिला की मौत होने से भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है। वही राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य लता उसेंडी ने खेल के दौरान महिला की मौत लेकर कांग्रेस की भूपेश सरकार पर लगाया आरोप लगते हुए कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग सरकार से कर रही है लेकिन बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे से ध्यान हटाने से राजीव मितान योजना बनाकर कमेटी बनाकर कुछ पैसे देकर खेल कूद का आयोजन कर रहे। खेल में किसी तरह की व्यवस्था नहीं ना वहां पर कोई डॉक्टर की व्यवस्था ना दवाई की व्यवस्था ना एंबुलेंस की व्यवस्था कल जो हमने उमेश मंडावी की पत्नी श्रीमती शांति मंडावी बेहोश होने के बाद अपनी पत्नी को स्वयं लेकर कोंडागांव जिला अस्पताल आए जिला अस्पताल में इलाज नहीं होने के चलते कोंडागांव से रायपुर रिफर किया गया लेकिन रायपुर रिफर के दौरान खुद के पैसे से 6 हजार का डीजल एम्बुलेंस डलवाकर रायपुर ले गए । अव्यवस्था के कारण एक बहन की मौत हुई इसमें माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इस्तीफा देना चाहिए साथ ही माननीय कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम को भी इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि उनके विधानसभा में यह मामला है । जिस तरह से वह परिवार परेशान हुआ है रात से लेकर आज तक उसमें कोई कांग्रेस का पदाधिकारी पहुंचाना ना ही कोई प्रशासनिक अमला सतर्कता नहीं दिखाई दे यह सरकार की लापरवाही की वजह से बहन की मौत हुई। एक ओर बात की जानकारी में आया है कि कांग्रेस के एक कार्यकर्ता द्वारा मृतक बहन के घर में चेक लेकर बैठा हुआ है उसे शर्म आना चाहिए डेट बॉडी घर पहुंचा नहीं है परिवार के लोग अंतिम संस्कार के लिए बैठे हैं और कांग्रेस कार्यकर्ता के चेक लेकर घर मे बैठा है। कांग्रेस सरकार उत्तर प्रदेश में जिस तरह से 50 लाख का मुआवजा दिए मृतक परिवार को भी 50 लाख का मुआवजा दीजिए साथ ही उस परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे। भारतीय जनता पार्टी आ उस परिवार के साथ खड़ी है जब तक 50 लाख मुआवजा नहीं मिलेगा आंदोलन जारी रहेगा । निश्चित तौर पर मौत के बाद बहन की मृत्यु हुई है डेढ़ साल की एक बच्ची है चार लाख देकर शोभा जी करना नहीं है उस बच्ची के लिए मां डेढ़ साल की बच्ची कितनी जरूरत होती है उसके जीवन के लिए जो उससे वंचित हो गई उसके लिए हम शोक व्यक्त करते हैं और फिर से कहना चाहती हूं बच्ची के लिए उस परिवार के लिए 50 लाख की मुआवजा व सरकार ने उनकी व्यवस्था भूपेश बघेल जी करें।
सूत्र- तला उसेंडी राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य भाजपा।