छत्तीसगढ़

मुख्य सचिव ने जिले के विकास कार्यो का लिया जायजा, समर कैंप के बच्चों का किया प्रोत्साहन

सी-मार्ट, एम्पोरियम, वन चेतना केंद्र, गार्मेंट फैक्ट्री का किया निरीक्षण

कोंडागांव पत्रिका लुक।

बुधवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा जिला मुख्यालय के चिखलपुटी स्थित शिल्पनगरी, उड़ान आजीविका केंद्र, वन चेतना केंद्र एवं लाइवलीहुड कॉलेज स्थित गार्मेंट का निरीक्षण किया। इस दौरान वे सर्वप्रथम शिल्पनगरी पहुंचे। जहां उन्होंने एम्पोरियम में जिले के विख्यात कलाकारों द्वारा बनाई गई शिल्पकृतियों का अवलोकन कर नवाचारी डिजाइनों के माध्यम से किए जा रहे शिल्पकृतियों के निर्माण की प्रशंसा करते हुए उपस्थित शिल्पकारों की सराहना कर उनसे चर्चा भी की गई।

इस अवसर पर उन्होंने शिल्पनगरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार जिले की गौठानों एवं स्व सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की विक्रय हेतु बनाए जा रहे आधुनिक सी मार्ट का भी अवलोकन किया। मुख्य सचिव द्वारा सी मार्ट में स्थानीय स्वसहायता समूह द्वारा आने वाले उत्पादों में भिन्नता लाते हुए जल्द से जल्द इसका संचालन प्रारम्भ करने को कहा।

समर कैम्प में आये बच्चों के साथ खिंचाई फ़ोटो

मुख्य सचिव द्वारा शिल्पनगरी में निरीक्षण के दौरान समर कैम्प में आये बच्चों से मुलाकात की। समर कैंप के बच्चों द्वारा माटी शिल्प, बेल मेटल, तुमा शिल्प, पेंटिंग, भित्ति शिल्प में बच्चों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए बच्चों से चर्चा कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया। मुख्य सचिव द्वारा इन समर कैंपों में और अधिक रचनात्मक गतिविधियों को जोड़कर इसे और अधिक प्रभावी बनाने का सुझाव दिया। इस दौरान मुख्य सचिव को अपने बीच पा कर बच्चों में अलग ही उत्साह दिखा। उन्होंने मुख्य सचिव को अपने द्वारा बनाई गई कलाकृतियों को दिखाया गया। जिस पर मुख्य सचिव द्वारा बच्चों एवं उनकी कलाकृतियों साथ फोटो लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम चित्रकांत ठाकुर, जनपद सीईओ भूपेंद्र जोशी, तहसीलदार विजय मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

वन चेतना केंद्र की मुख्य सचिव ने की प्रशंसा

वन विभाग द्वारा मर्दापाल मार्ग पर नवनिर्मित वन चेतना केंद्र पहुंच मुख्य सचिव द्वारा यहां के वातावरण की तारीफ करते हुए यहां योग हेतु योगाभ्यास स्थल, ओपन जिम, सेल्फी जोन, काष्ट कला केंद्र, बैठने की उत्तम व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए इनको और भी विकसित करने के लिए प्रेरित किया।

गार्मेंट फैक्ट्री में पहुंच किया अवलोकन

अपने प्रवास के दौरान मुख्य सचिव द्वारा लाइवलीहुड कॉलेज में संचालित किए जा रहे हैं गारमेंट फैक्ट्री का भी अवलोकन किया गया जहां उन्होंने फैक्ट्री में पूर्णतः महिलाओं द्वारा कार्य करा कर विख्यात कंपनी डीक्सी स्कॉट को अब तक किए गए एक करोड़ से अधिक के माल आपूर्ति पर बधाई देते हुए फैक्ट्री में कार्यरत महिलाओं से चर्चा की गई। जिसमे महिलाओं द्वारा कार्य हेतु अच्छे वातावरण एवं उत्तम प्रशिक्षण की सराहना करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य सचिव द्वारा फैक्ट्री के संचालकों से चर्चा कर इस योजना की सफल क्रियान्वयन हेतु हर आवश्यक मदद हेतु आश्वासन दिया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *