छत्तीसगढ़

सिटीकोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन में अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 4 को गिरफ्तार किया

गरियाबंद । मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है जहां मुखबिर द्वारा एक सफेद रंग की बोलेरो वहां क्रमांक सीजी 23-7555 में 04 व्यक्ति सवार होकर बंदूक रखकर अत्यधिक मात्रा में अंग्रेजी शराब को परिवहन करते गरियाबंद तरफ आ रहा है, उक्त मुखबिर की सूचना को जिला के आला अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिसके बाद जिला गरियबंद के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो के नेतृत्व में तत्काल अलग अलग टीम बनकर थाना स्टाफ द्वारा तत्काल पेट्रिलिंग पार्टी के साथ नाकाबंदी करने थाना के सामने नाकाबंदी प्वाइंट लगाया गया उसी समय मुखबिर के बताए हुलिए के कार आने पर रोककर पुछताछ किये जो संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जिससे गवाहों के समक्ष आबकारी एक्ट के तहत विधिवत पंचनामा तैयार कर तलाशी कार्यवाही किया गया। बोलेरो कार के डिक्की में फ्रंटलाइन कंपनी का 04 पेटी कुल 48 बॉटल अंग्रेजी शराब, 01 पेटी सुपर स्ट्रॉन्ग बियर कुल 10 बॉटल, 02 बॉटल ब्लैंडर्स प्राईड अंग्रेजी शराब कुल 44 बल्क लीटर कीश्रीमती 33,140? तथा 01 नग प्वाइंट टू टू सिंगल बैरल रायफल कीश्रीमती 25,000? मिला जिस पर थाना सिटी कोतवाली गरियबांद में अपराध क्रमांक 139/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 25 आम्र्स एक्ट कायम कर आरोपी हेमंत सांग पिता स्व. धनसाय सांग उम्र 46 साल निवासी रावतभाटा गरियाबंद ,अमित चंद पिता सी0आर0 चंद उम्र 45 साल निवासी अमलीडीह रायपुर , मोहम्मद अय्यूब पिता सफीक उम्र 61 साल निवासी राजातालाब रायपुर और अनुभव मशी पिता प्रमोद मशी उम्र 38 साल निवासी 12 पंचशील नगर रायपुर को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सिटी कोतवाली गरियाबंद थाना प्रभारी निरीक्षक वेदवती दरियो, उप निरीक्षक चंदनसिंह मरकाम, प्र0आर0 डिगेश्वर साहू, आरक्षक, मनीष चेलकर, डिलोचन रावटे, शिवलाल तिर्की, नारायण पटेल, योगेश ठाकुर,रविशंकर सोनवानी तथा स्पेशल टीम की सराहनीय भूमिका रही।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *