छत्तीसगढ़

संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव सह वृक्षारोपण हुआ कमेला में


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
10 जुलाई  सोमवार को राज्य शासन के निर्देशानुसार जिलाधीश कोंडागांव दीपक सोनी के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र कमेला मे संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया। जिला मीडिया प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य अतिथि उपसरपंच ग्राम पंचायत कमेला इतवारिन पांडे की उपस्थिति मे संकुल प्राचार्य होरी लाल चंद्रवंशी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भगवती की छायाचित्र की पूजा अर्चना के साथ किया गया। इसके पश्चात् समस्त नवप्रवेशी बच्चों का पुष्पहार व तिलक वंदन का स्वागत किया गया ।उपस्थित अतिथियों के द्वारा बच्चों का मुंह मीठा कर राज्य शासन द्वारा प्राप्त निःशुल्क पाठयपुस्तक व राज्य शासन की योजना से प्राप्त गणवेश वितरण किया गया । इसके पश्चात् संकुल के सभी शालाओं के कक्षा 5वीं, 8वीं व 10वीं में शाला मे प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को संकुल समन्वयक गौतम राम पांडे के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संकुल समन्वयक के द्वारा शाला में प्रवेशित बच्चों के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओ की जानकारी दिया गया। उपस्थित अतिथियों के उद्बोधन में सुघर पढ़वैया  योजना में प्राथमिक शाला कमेला को प्लेटिनम सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर प्रधान अध्यापक, शिक्षक, तथा छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए, गांव, विकासखंड-जिला के लिए  सफलता की बात कही गई,तथा छात्र छात्राओं की नियमित उपस्थिति,स्वच्छता कड़ी मेहनत पर बल दिया गया,तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में शाला परिसर मे फलदार पौधों का रोपण किया गया । अंत मे मिष्ठान्न वितरण के पश्चात् कार्यक्रम का समापन किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल के शिक्षक,सुरीज पोयाम ,
टिकेश्वर साहू , सौरभ यदु ,मदन कोर्राम,अमृत लाल देवांगन,तरूणी पटेल,अरुणा सिन्हा, जगत नेताम, सागर रितेश, बुधराम, मिलन, लीना, डाले, भागेश्वरी, नन्दलाल, कौशिक,चेतमन, भावशिंह ,छेदन नागे, लखेश्वर तथा छात्र छात्राओं,अन्य स्टाफ व पालक गण  माताएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *