कलेक्टर व एस पी ने लोगों से शपथ लेने अपील की ।
कोंडागांव। पत्रिका लूक
कलेक्टर ने शपथ लेने की अपील ।
लगातार बढ़ते सड़क हादसों को लेकर नईदुनिया दैनिक जागरण ग्रुप द्वारा पूरे देश में यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।नईदुनिया जागरण ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान की सराहना
करते कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा दिनांक 9 दिसंबर सुबह 11 बजे यातायात जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा, जिले के सभी नागरिको से अपील है नईदुनिया ग्रुप द्वारा आयोजित इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम के सभी सहभागी बने, आप चाहे कार्यालय बाजार विद्यालय जहां भी रहे हर व्यक्ति अपने अपने स्थानों पर सुरक्षित यातायात का शपथ लेकर नई दुनिया के अभियान का सहभागी बने। और यातायात के नियमों के सदैव पालन करने के लिए दृढ़ संकल्पित रहे। हम यदि सजगता से वाहन चलाएंगे तो अपने साथ-साथ दूसरों की भी जान बचा सकते हैं ।
पुलिस अधीक्षक ने शपथ लेने की अपील ।
कोंडागांव।नई दुनिया के यातायात जागरूकता शपथ ग्रहण कार्यक्रम की सराहना करते पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जिले वासियों से यातायात जागरूकता को लेकर आयोजित शपथ लेने की अपील करते कहा, यातायात के नियमों का पालन कर लोगों की जान बचाना हम सब का कर्तव्य है, इसीलिए प्रत्येक नागरिक यातायात जागरूकता को लेकर नईदुनिया की अपील पर दिनांक 9 दिसंबर की सुबह 11 बजे शपथ लेकर संकल्प ले यातायात के नियमों का आजीवन पालन करेंगे व दूसरे लोगों को भी यातायात के नियमों को पालन कराने प्रेरित करेंगे।
सड़क सुरक्षा के लिए शपथ
मैं शपथ लेता हूं/लेती हूं, कि…
सड़क पर वाहन चलाने से पहले सभी सुरक्षा संबंधी बातों का ध्यान रखूंगा/रखूंगी…
यातायात नियमों का हमेशा खुद और अपने परिजनों से पालन कराऊंगा/करवाऊंगी..
दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनूंगा/पहनूंगी…
कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाऊंगा/लगाऊंगी…
कभी भी शराब पीकर (स्कूलों में – तेजी में) गाड़ी नहीं चलाऊंगा/चलाऊंगी…
वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करूंगा/करूंगी…
मैं हमेशा एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को पहले जाने के लिए रास्ता दूंगा/दूंगी…
सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहूंगा/रहूंगी..
जय हिंद – जय भारत