छत्तीसगढ़

कलेक्टर एवं एसपी ने सड़क हादसे में घायल मरीज को एम्बुलेंस बुलाकर पहुंचाया अस्पताल

गंभीर रूप से घायल मरीज को रिफर किया गया जिला अस्पताल
कोंडागांव। माकड़ी कोंडागांव मार्ग पर गुरूवार को सायं 6.00 बजे बड़गांव के निकट बाईक सवार दो व्यक्तियों का अचानक से संतुलन बिगड़ जाने से रोड़ पर एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान धान उपार्जन केन्द्रों का दौरा कर लौट रहे कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की नजर घायलों पर पड़ी। जिसपर कलेक्टर एवं एसपी द्वारा वाहन से उतरकर घायलों को देखा एवं तुरंत एम्बुलेंस मंगाकर स्वयं मरीजों को एम्बुलेंस में चढ़ाया। एम्बुलेंस में मरीजों को बिठाकर माकड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पहुंचाया गया। जहां मरीजों की प्राथमिक जांच कर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा प्रदान की गई।
इस संबंध में थाना प्रभारी माकड़ी देवेन्द्र दर्रो ने बताया कि सायं 6.00 बजे 25 वर्षीय भगत नाग, पिता मानिकराम नाग एवं 27 वर्षीय राजकुमार पोयाम, पिता मैदर पोयाम बाईक पर सवार होकर माकड़ी स्थित अपनी बहन के घर से उनसे मुलाकात कर वापस गृह ग्राम दण्डवन लौट रहे थे। इस दौरान बाईक का संतुलन बिगड़ जाने से रास्ते पर उनका एक्सीडेंट हो गया। जिसमें गाड़ी चला रहे भगत को चेहरे एवं हाथों पर मामुली चोटें आई थी। जबकि पीछे बैठे राजकुमार पोयाम को चेहरे के साथ पैर एवं हाथों में कुछ गंभीर चोटें लगी थी। जिसके लिए कलेक्टर एवं एसपी द्वारा एम्बुलेंस द्वारा घटनास्थल से माकड़ी अस्पताल में पहुंचाया गया था। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद राजकुमार की चोटों को गंभीर मानते हुए डॉक्टरों द्वारा राजकुमार को जिला अस्पताल में परीक्षण एवं ईलाज हेतु रिफर कर दिया गया है। जबकि भगत को कुछ चोटें आयी हैं मगर वह स्वस्थ हैं एवं उनका ईलाज जारी है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *