कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग के रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश..

कोण्डागांव । पत्रिका लुक
कोण्डागांव कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने राम मंदिर तालाब का निरीक्षण करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के गिरे हुए रिटेनिंग वॉल के निर्माण कार्य को तुरंत शुरू करने के निर्देश नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि यात्रियों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने डिवाइडर की बंद लाइट की स्थिति भी देखी और दिवाली के पूर्व इसे चालू कराने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा और नियमित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा। कलेक्टर ने यह भी कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण और समय पर होना चाहिए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।
इस अवसर पर एसडीएम अजय उरांव, तहसीलदार मनोज रावते, सीएमओ दिनेश डे और नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने कलेक्टर को आश्वस्त किया कि रिटेनिंग वॉल निर्माण और डिवाइडर लाइट सुधार कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएंगे।
कलेक्टर का यह निरीक्षण प्रशासन की तत्परता और जनता की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य की प्रगति पर नियमित रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। इस कदम से न केवल सड़क की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से चलेगा