छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन कार्यों की प्रगति हेतु निर्माण एजेंसियों से की चर्चा

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में संचालित जल जीवन मिशन अंतर्गत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु निर्माण एजेंसियों की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में कलेक्टर ने सभी ग्रामों में जल जीवन मिशन के कार्यों की ग्राम वार समीक्षा करते हुए निर्माण एजेंसियों से निर्माण की वर्तमान स्थिति, निर्माण में आ रही समस्याओं और पूर्ण करने की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गई।। इस अवसर पर कलेक्टर ने अधिकारियों को नवीन कार्य प्रस्तावित करने से पूर्व उनके द्वारा किये गये पुराने कार्यों में उनके प्रदर्शन की जांच के उपरांत अच्छा प्रदर्शन करने वालों को ही कार्य देने को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को शासन के निर्देशानुसार किसी भी योजना के पूर्ण होने पर ग्राम पंचायत, विभिन्न विभागों तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के भौतिक सत्यापन पर एवं कहीं योजना निर्माण के दौरान किसी शासकीय संपत्ति, सड़क या पाइप लाइन या केबल की क्षति होने पर उसकी प्रतिपूर्ति एवं क्षतिपूर्ति के उपरांत ही भुगतान करने के लिए निर्देश दिए। इस बैठक में कलेक्टर ने योजनाओं के संबंध में प्राप्त विभिन्न शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसियों से चर्चा करते हुए जल्द से जल्द निराकरण करने हेतु निर्देशित किया एवं उसके बाद भी निवारण ना होने पर एजेंसी के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने ऐसी एजेंसियां जिनके द्वारा परियोजना निर्माण में अत्यंत विलंभ किया जा रहा है। उनका भुगतान रोकते हुए जब तक कार्य में प्रगति ना हो भुगतान ना करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर द्वारा अनुमोदित 61 नवीन एकल गांव योजना एवं 10201 एफएचटीसी कनेक्शन को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इस बैठक में ईई पीएचई हरि सिंह मरकाम, एसडीओ पीएचई वीरेंद्र पांडे सहित सभी उप अभियंता एवं निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *