आदर्श आचरण संहिता के दायरे में रहकर निष्पक्षतापूर्वक और त्रुटिरहित मतदान की जिम्मेदारी करें पूरी: कलेक्टर दुदावत
मतदान कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण, कलेक्टर दुदावत ने लिया प्रशिक्षण का जायजा..
कोंडागांव। पत्रिका लुक
आगामी लोकसभा निवार्चन के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल जामकोटपारा और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव में मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक 1, क्रमांक 2 एवं क्रमांक 03 उपस्थित रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुणाल दुदावत ने प्रशिक्षण स्थलों में पहुंचकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। कलेक्टर दुदावत ने मतदान के महत्वपूर्ण कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े निर्वाचन कार्य को संपन्न कराने की जिम्मेदारी मिली है, जो अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पहले चरण का प्रशिक्षण आज दिया जा रहा है। इस प्रशिक्षण को पूरी तरह गंभीरता से लें। यह प्रशिक्षण तीन चरणों में दिया जाएगा। द्वितीय चरण के प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का भलीभांति पालन करते हुए पूरी निष्पक्षता के साथ कार्य करें। किसी भी प्रकार की शिकायत पर निर्वाचन आयोग द्वारा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ईवीएम के संचालन का प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसे गंभीरता पूर्वक सीखें। मतदान हेतु ईवीएम की स्थापना एवं संचालन की विधि को भलीभांति समझें और बिना किसी त्रुटि के संचालन करें। ईवीएम की देखरेख में किसी भी प्रकार की कोताही न बरतें। मतदान की गोपनीयता को बनाएं रखें। कलेक्टर ने कहा कि मतदान के दिन मतदान अधिकारियों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी निर्वाचन हेतु कार्यवाहियों के लिए निर्देशिका प्राप्त हुई है। इस निर्देशिका का भली भांति अध्ययन करने के साथ ही इसका पालन सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया के दौरान आदर्श आचरण संहिता का पालन करते हुए अपना व्यवहार मर्यादित, संयमित और अनुशासित रखें।
कोंडागांव विकासखण्ड के 912 मतदान अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
बुधवार को कोंडागांव विकासखण्ड के 912 मतदान अधिकारियों को प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिया गया, जिनमें 528 मतदान अधिकारियों को जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के 11 कमरों में 22 मास्टर ट्रैनरों द्वारा और 384 मतदान अधिकारियों को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव के 8 में 16 मास्टर ट्रैनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। उल्लेखनीय है कि कोंडागांव जिले में कुल 588 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें कोंडागांव विकासखण्ड में 182, माकड़ी विकासखण्ड में 100, बड़ेराजपुर में 81, फरसगांव में 95 और केशकाल विकासखण्ड में 98 मतदान केन्द्र हैं। इन सभी 588 मतदान केन्द्रों के लिए 696 आरक्षित मतदान अधिकारियों सहित 2784 मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। गुरुवार को माकड़ी विकाखण्ड के 100 मतदान केन्द्रों के लिए 500 मतदान कर्मियों को जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में और बड़े राजपुर के 81 मतदान केन्द्रों के लिए 404 मतदान कर्मियों को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं शनिवार को फरसगांव विकाखण्ड के 95 मतदान केन्द्रों के लिए 476 मतदान कर्मियों को जामकोटपारा स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में और केशकाल के 98 मतदान केन्द्रों के लिए 492 मतदान कर्मियों को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंडागांव में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चाली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर अजय उरांव, एसडीएम सुश्री निकिता मरकाम सहित मास्टर ट्रेनर्स एवं मतदान अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Sotra-kgnpro