मावा कोंडानार के आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु कलेक्टर ने दिये निर्देश
कोंडागांव पत्रिका लुक।
मंगलवार को कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर द्वारा मावा कोंडानार ऐप, मुख्यमंत्री जनचौपाल, पीजीएन पोर्टल, जनदर्शन के आवेदनों के निराकरण के दौरान गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि आवेदनों के निराकरण के साथ निराकरण के प्रति लोगों की संतुष्टि को सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निरंतर निराकृत आवेदनों की जांच करना आवश्यक है। यदि अधीनस्थ द्वारा समाधान में कोई त्रुटि है या अपूर्ण समाधान है तो उसका पूर्ण समाधान किया जाये।
इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा बड़ेखौली नदी पर तोड़ासी से बड़ेखौली मार्ग पर पुल पर पानी भर जाने की जानकारी मिलने पर तुरंत शिक्षा विभाग एवं राजस्व विभाग को स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु स्कूल में अवकाश घोषित कर पुल पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिये। जिसपर तुरंत पुलिस कर्मचारियों को वहां तैनात किया गया। इसके साथ ही उन्होंने आपदा एवं राहत के नोडल अधिकारी डीडी मण्डावी को वर्षा एवं जलभराव की स्थिति में जनहानि रोकने हेतु तुरंत ऐसे संकट वाले स्थानों पर निगरानी करते हुए मैदानी कर्मचारियों, सचिव एवं पटवारियों को इन स्थानों की जांच कर यदि कोई अप्रिय घटना होने की संभावना है तो सुरक्षा व्यवस्था कर उसके रोकथाम हेतु त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु भूमि आबंटन को प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द दिलाने के साथ लिमदरहा मिडवे रिसॉर्ट में अनुबंध अनुसार रेस्टॉरेंट एवं अन्य गतिविधियों के संचालन, मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक कार्य दिवस सृजित करने के भी निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त सी-मार्ट, उड़ान, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु कार्ययोजना निर्माण को कहा।
इस अवसर पर उन्होंने जल जीवन मिशन अंतर्गत कार्यों को तेजी से पूर्ण करवाने हेतु विभागों को समन्वय कर जल्द से जल्द पूर्ण कर लोगों को राहत दिलाने एवं वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर ऐसे आश्रम, छात्रावास एवं स्कूल जहां स्कूलों के संचालन हेतु मरम्मत की आवश्यकता है उन्हें तत्काल रूप से मरम्मत कराने हेतु निर्देशित किया। जाति प्रमाण पत्र निर्माण हेतु कलेक्टर ने स्कूलों में ही अभियान चलाकर जाति प्रमाण पत्र निर्माण के साथ शासन के नवीन नियमानुसार बच्चे के जन्म उपरांत जाति प्रमाण पत्र निर्माण हेतु जन्म से एक सप्ताह के भीतर प्रमाण पत्र निर्माण हेतु कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने जिला अस्पताल एवं अन्य अस्पतालों में व्यवस्थाओं के सुधार के साथ कोरोना टीकाकरण एवं कोरोना जांच को तेज करने को भी कहा।
कलेक्टर ने किसानों की सुविधा हेतु खाद बीज विक्रय करने वाले दुकानदारों से चर्चा कर नियत दर पर उर्वरक एवं बीज विक्रय हेतु निर्देशित करने को कहा। यदि ऐसे में किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर जांच दल द्वारा तुरंत जांच कर ऐसे विक्रेताओं के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त विगत दिनों वितरण हेतु आये रागी का गलत तरीके से बेचने वाले कर्मचारी के विरूद्ध विभागीय जांच के उपरांत एफआईआर करने हेतु निर्देशित किया। समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने बिना अधिकार के चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाने वाले आयुष डॉक्टर के विरूद्ध कार्यवाही हेतु भी निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ प्रेमप्रकाश शर्मा, डीएफओ उत्तम गुप्ता, आरके जांगड़े सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।