छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए केन्द्रीय विद्यालय को दिए आवश्यक निर्देश..


केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के शैक्षणिक प्रदर्शन की समीक्षा की गई, जिसमें कलेक्टर ने कमजोर विद्यार्थियों के सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर असंतोष जताते हुए प्राचार्य को विशेष कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, ताकि कमजोर छात्रों के परिणामों में सुधार हो सके। उन्होंने प्राचार्य को प्रत्येक महीने की 5 तारीख तक कमजोर बच्चों के मूल्यांकन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। साथ ही शत प्रतिशत परिणाम सुनिश्चित करने के लिए कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन विषयों में छात्र कमजोर हैं, उन विषयों के शिक्षक अभिभावकों के साथ बैठकर समीक्षा करें। कलेक्टर ने विद्यालय में एक अंग्रेजी शिक्षक को अटैच करने के निर्देश देते हुए विद्यालय के लैब, खेल गतिविधियों और सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने नगरपालिका के स्टेडियम को सप्ताह में एक दिन स्कूली बच्चों के लिए बैडमिंटन के अभ्यास हेतु आरक्षित रखने के निर्देश भी दिए, ताकि बच्चे खेल में भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें। कलेक्टर ने आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उन्हें जूते उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही विद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल, सुरक्षा कैमरे और प्रोजेक्टर की उपलब्धता पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बच्चों के जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के अद्यतन की जानकारी लेते हुए परिसर में ही आधार अपडेट कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए, जिसमें अभिभावकों की उपस्थिति भी अनिवार्य होगी। कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में कचरे के निपटारे की व्यवस्था के लिए सीएमओ कोंडागांव को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया। बैठक में विद्यालय प्रबंधन के साथ अभिभावक भी उपस्थित थे।
सोत्र-prokgn

Patrika Look