कलेक्टर ने हितग्राही श्री लक्ष्मण गुप्ता को ‘‘जीवित मछली विक्रय केन्द्र स्थापना‘‘ के लिए दिया पिकप वाहन
प्रधानमंत्रीमत्स्यसम्पदायोजनाअंतर्गतमछलीपालनविभागकेद्वारा 5 लाखरुपएअनुदानराशिप्रदानकियागया
जशपुरनगर 29 जुलाई 2021
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्टोरेट परिसर से मत्स्य विभाग के तहत् जशपुर नगर के के हितग्राही श्री लक्ष्मण गुप्ता को प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत जीवित मछली विक्रय केन्द्र की स्थापना हेतु पिकप प्रदान किया गया है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक श्री डी.के. इजारदार, क्रेड़ा विभाग के सहायक अभियंता श्री संदीप बंजारे और सहायक संचालक, मछली पालन विभाग के श्री महेन्द्र कुमार पाटले उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अंतर्गत जीवित मछली विक्रय केन्द्र की इकाई लागत 20 लाख है। जिसमें अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति को 60 प्रतिशत अनुदान एवं सामान्य वर्ग के हितग्राही को 40 प्रतिशत अनुदान प्रदान किया जाता है।
उप संचालक मछली पालन विभाग ने बताया कि हितग्राही श्री लक्ष्मण गुप्ता को पिकअप वेन एवं अन्य सामग्री क्रय की कुल राशि 12 लाख 50 हजार के विपक्ष में 40 प्रतिशत अनुदान 5 लाख रुपए मछली पालन विभाग जशपुर के द्वारा प्रदान किया गया है।