छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित..


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सोमवार को जिला कार्यालय में फरसगांव विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केंद्र जुगानीकलार और लंजोड़ा मिचीपारा की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर दोनों ग्राम पंचायतों के सरपंचों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।

कलेक्टर ने कहा कि इन आंगनबाड़ी केंद्रों ने अपनी सुसज्जित व्यवस्था, बच्चों की देखभाल, स्वच्छ वातावरण और किचन गार्डन जैसी पहल से पूरे जिले में मिसाल कायम की है। उन्होंने अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों के कर्मचारियों से भी अपील की कि वे इनसे प्रेरणा लेकर अपने-अपने केंद्रों को व्यवस्थित और स्वच्छ बनाने का प्रयास करें।

उल्लेखनीय है कि जुगानीकलार और लंजोड़ा मिचीपारा के आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की जरूरतों के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां बच्चों की पोषण और शिक्षा संबंधी गतिविधियों के साथ-साथ हरियाली व ताजगी बनाए रखने हेतु किचन गार्डन भी विकसित किया गया है।

Patrika Look