कलेक्टर ने घोड़ागांव एवं बस स्टैंड पर कोरोना जांच केंद्र का किया निरीक्षण, बस स्टैंड में कोरोना जांच के दौरान 05 पॉजिटिव मिले
कोंडागांव। आज से जिले की दक्षिणी सीमा में जगदलपुर से लगने वाली सीमा को भी बंद कर दिया गया। यहां से आने जाने वाले समस्त वाहनों में कोण्डागांव आने वाले यात्रियों की जानकारी दर्ज करने के साथ उनकी कोरोना जांच भी की जावेगी। इस केंद्र का निरीक्षण करने आज कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा घोड़ागांव पहुंचे। जहां उन्होंने कोरोना टेस्ट केंद्र में व्यवस्थाओं का जायजा लिया । जिसमें उन्होंने जिले में आने वाले सभी वाहनों की सघन जांच के लिए निर्देश दिए। उन्होने स्वयं बने चेक पोस्ट पर स्वयं खड़े होकर वाहन जांच प्रक्रिया को भी देखा। इसके पश्चात उन्होंने कोण्डागांव के बस स्टैंड पर बनाये गए कोरोना जांच केंद्र का अवलोकन किया। जहां पर उन्होंने बसों से उतरने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान चिकित्सकों से चर्चा के दौरान टेस्ट कीटों की संख्या एवं व्यवस्थाओं पर चर्चा कर यहां टेस्ट दलों की संख्या बढ़ाने के साथ अधिक से अधिक लोगों की जांच को कहा। उल्लेखनीय है कि आज बस स्टैंड में जांच में 95 लोगों की जांच में 5 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी को स्वास्थ्य लाभ के लिए भेज दिया गया है।
ज्ञात हो कि जिले में कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ जिले में धारा 144 का सख्ती के पालन के साथ मास्क का प्रयोग ना करने वालों के विरुद्ध आर्थिक जुर्माना लगाया जा रहा है साथ ही प्रशासन लगातार जिले के सभी लोगों को कोरोना निर्देशों का पालन करने की अपील कर रहा है। आगामी दिनों में प्रशासन द्वारा संक्रमण को काबू में लाकर जिले में संक्रमण की दर को कम करने करने के लिए सख्त कदम उठाने के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए जिले में चलने वाले हाट बाजारों को आदेश जारी कर 30 अप्रैल तक पूर्णतः बन्द कर दिया गया है साथ कोरोना टेस्ट को बढ़ाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कोरोना टीकाकरण को और रफ्तार से चलाने के लिए सभी विभागों को टीकाकरण अभियान से जोड़ दिया गया है। सभी विभाग स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर ग्राम स्तर के सभी अधिकारी ग्राम ग्राम में टीकाकरण कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।