छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने रात्रि में सौ सीटर बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण

नारायणपुर। धर्मेश कुमार साहू ने आज नारायणपुर जिला मुख्यालय में संचालित 100 सीटर प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास, बंगलापारा नारायणपुर का रात्रि में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान छात्रावास में बच्चों के लिए बिजली, पानी, शौचालय आदि की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास के मुख्य द्वार पर लगे सीसी टीवी कैमरे की जानकारी ली।

विज्ञापन

उन्होंने बच्चों के कमरों में जा-जाकर देखा और कमरों में पर्याप्त रौशनी, पंखे, बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छत वातावरण निर्मित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री साहू ने अपने निरीक्षण के दौरान छात्रावास की बालिकाओं से बातचीत की और उनसे भोजन, खेलकूद, पढ़ाई आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी पोषण चंद्राकर ने भोजन को चखकर भी देखा। अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर साहू ने कम्प्यूटर कक्ष, रसोईघर, शौचालय, उपस्थिति पंजी, मेडिकल पंजी आदि का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रजिस्टर ही सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने बच्चों के मनोरंजन के लिए छात्रावास में TV लगाये जाने के निर्देश दिये।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *