कलेक्टर ने बड़ेसिलाटी में प्राथमिक शाला एवं उच्च प्राथमिक शाला का किया निरीक्षण
प्राथमिक शाला बड़ेसिलाटी के प्रधान अध्यापक मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने दिये निर्देश
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को कोण्डागांव ब्लाक अंतर्गत बड़ेसिलाटी में प्राथमिक शाला सहित उच्च प्राथमिक शाला और हाईस्कूल का निरीक्षण कर शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सहित बच्चों की पढ़ाई के बारे जानकारी ली। इस दौरान प्राथमिक शाला बड़ेसिलाटी के प्रधान अध्यापक बुधराम मरकाम को नशे की हालत में पाये जाने के कारण सम्बन्धित शिक्षक का चिकित्सकीय परीक्षण करवाया गया और चिकित्सा परीक्षण रिर्पोट में मदिरा का सेवन करने की पुष्टि होने पर प्रधानाध्यापक बुधराम मरकाम को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश अधिकारियों को दिया गया। कलेक्टर ने हाईस्कूल बड़े सिलाटी में 9वीं एवं 10वीं कक्षा के बच्चों से रूबरू होकर उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। इस मौके पर उन्होने 10वीं कक्षा के बच्चों से साईन थीटा का फार्मूला पूछने सहित उसके बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया। उन्होने बच्चों को सेल्फ स्टडी के लिए प्रोत्साहित कर बोर्ड परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कराये जाने के निर्देश शिक्षकों को दिये। कलेक्टर ने हाईस्कूल बड़ेसिलाटी में गणित विषय शिक्षक की तत्काल नियुक्ति किये जाने कहा। इस दौरान कलेक्टर ने उच्च प्राथमिक शाला डोंगरसिलाटी में कक्षा 6वीं के बच्चों से गति का फार्मूला पूछा, वहीं कक्षा 8वीं के छात्र बलराम से 13 का पहाड़ा सुनकर उसकी प्रशंसा की और सभी बच्चों को पूरी लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ाई करने कहा। इस दौरान उन्होने स्कूल भवन सहित खेल सामग्री का अवलोकन किया और स्कूल भवन का मरम्मत कराये जाने आश्वस्त किया।
सूत्र-pro कोण्डागांव।