छत्तीसगढ़

कलेक्टर कुणात दुदावत ने किया जिला मुख्यालय में स्थित खेल अधोसंरचनाओं का निरीक्षण..


बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए निर्धारित मापदंड अनुसार कार्य करने के दिए निर्देश

कोण्डागांव। पत्रिका लुक

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने शुक्रवार को कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित खेल अधोसंरचनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बालक छात्रावास परिसर में आईटीबीपी के माध्यम से दिए जा रहे तीरंदाजी प्रशिक्षण के साथ ही एनसीसी मैदान तथा बंधापारा में निर्माणाधीन तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र, वॉलीबाल, कबड्डी मैदान और जुडो का निरीक्षण किया। उन्होंने बालक छात्रावास परिसर में दिए जा रहे प्रशिक्षण का अवलोकन करने के साथ ही यहां संचालित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। कलेक्टर श्री दुदावत के निरीक्षण के दौरान आईटीबीपी के तीरंदाजी कोच ने बताया कि यहां कोंडागांव जिले के विभिन्न क्षेत्रों के 22 बालक-बालिकाएं तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रही हैं। इसके साथ ही यहां बालक छात्रावास के बच्चे भी कबड्डी, खो-खो, वॉलीबाल और फुटबॉल का अभ्यास करते हैं। कलेक्टर ने इस दौरान यहां तीरंदाजी का अभ्यास कर रही रमिता सोरी और सावित्री मंडावी व रोहित कुमार के अचूक निशानों को देखकर भूरी-भूरी प्रशंसा की। कलेक्टर ने बंधापारा में निर्माणाधीन तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र में निर्मित विभिन्न अधोसंरचनाओं का अवलोकन किया वहीं वॉलीबाल और कबड्डी मैदान के निरीक्षण के दौरान उन्होंन प्राक्कलन के अनुसार सभी निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके साथ ही यहां निर्मित टेबल टेनिस हॉल का भी निरीक्षण किया और खिलाड़ियों को बेहतर खेल अधोसंरचना उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मैदानों में पानी की निकासी हेतु आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के साथ ही निर्धारित मापदंड अनुसार ही खेल अधोसंरचनाओं के निर्माण पर जोर दिया। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी सुश्री निकिता मरकाम, डिप्टी कलेक्टर अंकित चौहान, वरिष्ठ खेल अधिकारी सुश्री सुधा कुमार, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी कार्यपालन अभियंता अजय चौधरी उपस्थित थे।

सोत्र-pro kgn

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *