छत्तीसगढ़

फसलों का आकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार करे कलेक्टर, लखेश्वर बघेल

असमय बारिश और ओले गिरने फसलें हुई खराब,

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों को काफी नुकसान हुआ ,किसानों के खेतों में लगी फसलें नष्ट हुई, ओले गिरने से जहां टमाटर मिर्च के पौधे सिर्फ ठूठ बनकर रह गए हैं घरों की छतें उड़ गई जगह-जगह पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हुआ। दोपहर तकरीबन 3 बजे के बाद शुरू हुए तेज आंधी ने कुछ घंटों तक कोहराम मचा रखा। तेज आंधी के चलते क्षेत्रवासियों को हुई क्षति की आकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार करने विधायक लखेश्वर बघेल ने कलेक्टर को निर्देश दिया।

सब्जी किसानों को करोडो का नुक्सान

सब्जी की खेती को लेकर बस्तर विकास खंड के किसान पूरे छत्तीसगढ़ में मशहूर रहते हैं ।और अचानक आई बारिश से बस्तर अंचल के सैकड़ों किसानों का लगभग 100 करोड़ रुपए से अधिक की पूंजी का नुक्सान हुआ है। बस्तर अंचल में 500 एकड़ से अधिक मिर्ची की खेती और लगभग 400 एकड़ टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है, फतेसिंह परिहार, भृगु तिवारी,संग्राम सेंगर,जितेंद्र परिहार,पवन मरकाम, पतिराम मौर्य ने बताया कि मिर्च की खेती के लिए ढाई लाख तक की राशि खर्च करते हैं वहीं टमाटर में भी इतनी राशि किसान व्यय करते हैं असमय हुई इस तबाही से किसान मायूस है।

विधायक ने दिए अधिकारियों को निर्देश तत्काल आकलन कर दे मुआवजे ।

असमय बारिश से फसलों को हुए नुकसान की खबर पर विधायक लखेश्वर बघेल ने तत्काल कलेक्टर चंदन कुमार एसडीएम बस्तर ओम प्रकाश वर्मा को निर्देश देते हुए कहा विभाग त्वरित टीम बनाकर किसानों के नुकसान की भरपाई हेतु कार्य करें।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *