छत्तीसगढ़

कोदागांव ग्रामवासियों ने जमीन सीमांकन की मांग रखी कलेक्टर

कोंडागांव। जिले के कोदागांव ग्रामवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंच कलेक्टर से मुलाकात कर एक आवेदन पत्र सौंपा जिसमे बताया गया है कि कोदागांव के निवासियों द्वारा पूर्वजों से खेल मैदान के रूप में जिस स्थान पर खेल मैदान व अन्य सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग में लिया जा रहा है उसे विगत वर्ष 2018-19 से छत्रपाल सिंह चौहान,शैलेंद्र सिंह चौहान,संजय चौहान आदि द्वारा जबरन काबिज कर काश्त करने का प्रयास किया जा रहा है वर्तमान में उक्त भूमि पर काबिज बढ़ाने का प्रयास है , जबकि पूर्व से उक्त भूमि में ग्रामिणों द्वारा खेलकुद व अन्य कार्य जैसे कि पूर्वजों के बताए अनुसार 1954-55 के आसपास ग्रामिणों का घोटुल हुआ करता था , संकुल स्तरीय खेलकुद प्रतियोगिता वर्ष 2012-13 में आयोजित किए जाते रहे हैं । व इंडियन आर्मी के द्वारा वर्ष 2013-14 में मैदान का समतलीकरण का कार्य किया गया । इसी जमीन पर शासन द्वारा ग्रामीणों के लिए पेयजल हेतु इट का कुआ खुदवाया गया । आज भी यह कुआ स्थापित है परन्तु इसी वर्ष 2021 मिट्टी से ढक दिया गया है । इस जमीन पर ग्राम का प्रमुख देव भीमादेव का स्थान है यहीं पर ग्रामीणजन पुजा – पाठ करते है जतरा त्यौहार करने पर देव लाट एवं आंगा खेलाने के लिए इस जगह को उपयोग में लाया जाता है और वर्तमान में घोटुल ,आंगनबाड़ी भवन , सांस्कृतिक भवन , एवं खेल मैदान के लिए सुरक्षित रखना चाहते है । जब भी स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों द्वारा जमीन के संबंध में छत्रपाल सिंह चौहान , शैलेन्द्र सिंह चौहान , संजय सिंह चौहान आदि से बातचीत करने का प्रयास किया जाता है तो ग्रामीणों के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करते हुए जेल में डाल दिए जाने की धमकी दी जाती है । प्रतिवर्ष इसी मैदान पर तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य भी ग्रामीणों द्वारा किया जाता रहा है । ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में 15/10/2020 को जनदर्शन जिला कोण्डागांव को आवेदन दिया गया था , किन्तु शासन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई । आज पुनः कलेक्टर से मुलाकात कर पत्र के माध्यम से निवेदन किया कि इनके पट्टे की जमीन को अलग नाप कर हमारे खेल मैदान को कब्जे से मुक्त किया जावें ताकि सरकारी जमीन सुरक्षित रहें व भविष्य में गाँव में सार्वजनिक उपयोग के लिए काम में आवे ग्रामीणों द्वारा पूर्व में विरोध किया जाता रहा है . किन्तु इनके द्वारा नजर अंदाज करते हुए अब इसी भुमि पर बाउंड्रीवाल , फैसिंगतार , बोरवेल्स व अन्य गतिविधियां स्थापित किए जा रहे है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।ग्रामीणों की मांग है कि छत्रपाल सिंह चौहान पिता गजाधर सिंह चौहान की खाते कि भूमि को सिमांकन कर खेल मैदान को काबिज से मुक्त कराया जाए। कलेक्टर से मुलाकात के दौरान जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 01 रामलाल सलाम, ग्राम पंचायत चौडंग के सरपंच उपरसरपंच पूर्व सरपंच कोती कोर्राम के साथ कोदागांव ग्राम के ग्रामवासी भारी संख्या में मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *