प्रदेश

कलेक्टर विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम डुंडेरा में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल…

राजनांदगांव। पत्रिका लुक

भारत सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है। इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम डुंडेरा पहुंची। इस अवसर पर कलेक्टर संजय अग्रवाल विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं आम जनता के लिए बनती हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के मोबाईल वैन के माध्यम से केन्द्र शासन के योजनाओं की जानकारी ग्रामवासियों को मिल रही है। उन्होंने कहा कि जिन्हें अब तक शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, वे आवेदन लेकर शासन की योजनाओं का लाभ जरूर लें। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण ले सकते हैं। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से खेती-किसानी के कार्यों के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा। फसल उत्पादन होने के बाद ऋण की किश्त भरते जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अंतर्गत 6 हजार रूपए की राशि प्रति वर्ष किसानों को दी जा रही है। शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको एक कदम आगे आना होगा। उन्होंने सभी किसानों को शिविर के माध्यम से खाता विभाजन कराने के लिए कहा तथा फौती होने पर फौती नामांतरण कराने कहा। उन्होंने बताया कि मत्स्य पालन से भी किसान फायदा ले सकते हैं। इससे मछली उत्पादन से आय तो होगी, साथ ही तालाब के पानी का उपयोग कृषि कार्य में कर सकते हैं। उन्होंने गांव को विकसित बनाने के लिए आव्हान किया। कलेक्टर ने विभागीय स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन्न किया तथा गर्भवती माताओं को सुपोषण किट प्रदान किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे देश में चल रही है और हर ग्राम पंचायत में शिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी शासन की योजनाओं का लाभ लें और कोई भी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। इस अवसर पर बालिकाओं ने सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन किया गया और चलचित्र के माध्यम से विकसित भारत के उद्देश्य की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती गुलाबा पटेल, उप सरपंच चुम्मन लाल चंद्रवंशी, पंच नागेन्द्र सिंह लोधी, ग्राम पटेल दिलीप दास वैष्णव, अन्य जनप्रतिनिधि तथा एसडीएम डोंगरगढ़ गिरिश रामटेके, जनपद सीईओ सुश्री दिव्या ठाकुर सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

सोत्र-cgpro

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *