Uncategorized

कलेक्टर ने नगरीय क्षेत्र के सभी सीएमओ से वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वैक्सीनेशन के प्रगति की समीक्षा की

प्रतिदिन 360 पात्र लोगों का वैक्सीनेशन कराने के लिए निर्देश

सूरजपुर 26 जून 2021

कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए कोरोना के संक्रमण एवं  बचाव हेतु जिले के सभी नगरी क्षेत्र के सीएमओ से वैक्सीनेशन के प्रगति वर्चुअल के माध्यम से समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी सीएमओ जुड़े। कलेक्टर ने सभी नगरी क्षेत्र के सीएमओ से वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली तथा प्रतिदिन अपने अपने क्षेत्र के  360 पात्र लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं ।
         कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह ने सभी सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आज तक कितने पात्र लोग पहला एवं दूसरा वैक्सीन लगा चुके हैं तथा कितने छूट गए हैं उन्हें जागरूक करते हुए डोर टू डोर जाकर वैक्सीनेशन कराने निर्देश दिए। उन्होंने लोगों में जो भ्रांतियां , डर  और भय हैं उन्हें समझाइश देकर शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने कहा। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन की सुविधा के लिए जरूरत के आधार पर ज्यादा भीड़ ना हो इसके लिए सभी सीएमओ को तीन वैक्सीनेटर उपलब्ध कराने निर्देश दिए हैं तथा  पात्र व्यक्ति  वैक्सीन लगाने आता है उन्हें वापस ना भेज कर वैक्सीन लगाने निर्देशित किया। उन्होंने कहा की सभी शहरी क्षेत्रों में आम लोगों का आना जाना ज्यादा रहता है वर्तमान में दुकाने खोलने की छूट दी गई है कोरोना की प्रोटोकॉल का पालन कराने सभी दुकानदारों को कराने कहा तथा जो दुकानदार निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन नहीं करता है उन्हें समझाइश देकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *