कलेक्टर कहा निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही…
कलेक्टर दुदावत ने की जिला निर्माण समिति द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा
कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कलेक्टर कुणाल दुदावत ने निर्माण कार्यो में गुणवत्ता को लेकर कार्यवाही करने की बात अधिकारियों कही है। आपको बतादें की गुरुवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत ने जिला निर्माण समिति के माध्यम से किए जा रहे निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की, साथ ही उन्होंने इस दौरान सभी कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका मूल्यांकन अविलंब किया जाए। कलेक्टर दुदावत ने स्कूलों के मरम्मत कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासकीय स्वीकृति के उपरांत समय-सीमा के भीतर निविदा कार्य तथा कार्यादेश जारी किया जाए। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। उन्होंने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग और आदिवासी विकास विभाग के कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।