छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया एक आरएईओ और चार ग्राम पंचायत सचिव का निलंबन ,60 सचिवो को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस


कवर्धा। पत्रिका लुक
राज्य शासन की ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर आधारित सुराजी गावं योजना के तहत गौठान संचालन और गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी और गोबर से निर्माण होने वाले जैविक खाद निर्माण की मॉनिटरिंग करने कलेक्टर जनमेजय महोबे आज कवर्धा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेवड़नखुर्द के आश्रित गांव बांझीमौहा में संचालित गौठान का औचन निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने बांझीमौहा में गौठान संचालन और गोधन न्याय योजना के तहत होने वाली गोबर खरीदी तथा समूह द्वारा तैयार की जाने वाली जैविक खाद निर्माण की पूरी जानकारी ली, लक्ष्य के विरूद्ध सुचारू रूप से गोबर खरीदी नहीं होने और गोठान का संचालन निर्देशों के अनुरूप नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल भी बोडला जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत राजानवांगांव, छपरी, घोंघा एवं बाघुटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में इन सभी गौठानों में मूलभूत सुविधाएं, कोटना, पानी, शेड, फेंसिंग एवं चारे की व्यवस्था नहीं होने, पर्याप्त मात्रा में गोबर खरीदी नहीं करने तथा पूर्व में खरीदे गए गोबर को वर्मी टैंक में नहीं डालने से शासकीय धनराशि की क्षति पहुंचाने की स्पष्टता सामने आई। कलेक्टर महोबे ने बाजीमहुआ गौठान से संबद्ध एक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के विरूद्ध निलंबन की कार्यवाही के लिए नोटिस जारी करने कारण बताओ नोटिस जारी करने और वहां के सचिव को निलंबन करने के लिए निर्देश दिए हैं। वहीं  राजानवागांव, छपरी, घोंघा  और बाघुटोला के चार ग्राम पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। कलेक्टर  महोबे ने कृषि विभाग के उपसंचालक को जिले के सभी गौठानों को निरीक्षण करने और वहां गौधन न्याय योजना के तहत जैविक खाद निर्माण कार्यों में और प्रगति लाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर के निर्देश पर इधर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने सुराजी गांव के तहत संचालित गौठान और गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी और जैविक खाद निर्माण की प्रगति की समीक्षा की। गोधन न्याय योजन के क्रियान्यन पर लापरवाहीं बरतने और गौठान का संचालन निर्देशो के अनुरूप नहीं करने पर जिले के 60 ग्राम सचिवों को शो कॉज नोटिश जारी किए गए है। विशेष रूप से जनपद पंचायत स.लोहारा के ग्राम पंचायत खोलवा,बिसाटोला, सूरजपुर ह, मजगांव जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम पंचायत शीतल पानी, लरबक्की जनपद पंचायत पंडरिया के ग्राम पंचायत पेंड्रीकला के गौठान में गोबर खरीदी में प्रगति नहीं लाया जा रहा है जिस पर कार्रवाई की बात की गई।
इन कर्मचारियों के ऊपर हुई बड़ी कार्रवाई
कलेक्टर  महोबे के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारित बरतने के कारण ग्राम पंचायत जेवडनखुर्द के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री हरि मोहन को कारण बताओ नोटिस जारी करने, सचिव श्री राम प्रताप शर्मा को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 में निहित प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया है।  साथ ही ग्राम पंचायत राजानवागांव के सचिव श्री घनश्याम तिलकवार, ग्राम पंचायत छपरी के सचिव श्री महेश राम पाटिल, एवं ग्राम पंचायत घोघा के सचिव श्री माखनलाल बघेल को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं। निलंबन अवधि में कर्मचारियों का मुख्यालय संबंधित जनपद पंचायत निर्धारित किया गया है तथा इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
60 ग्राम सचिवों को नोटिस जारी
कलेक्टर  जनमेजय महोबे के निर्देश पर गोधन न्याय योजना में जिला कबीरधाम के गोबर खरीदी के संबंध में विगत 6 महीने में न्यूनतम गोबर खरीदी के कारण ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस दिया गया गौठान में विगत 6 महीनों से बहुत कम गोबर खरीदी किया जा रहा है जो कि संतोषप्रद नहीं है। जिले के 60 सचिवों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस की कार्यवाही की गईं है। कवर्धा विकासखंड के ग्राम सोनपुरीगुढ़ा, बरदुली, लिमो, रवेली, आछी, बदराडीह, बांझीमोहा, लालपुर कला, अगरीकला, राम्हेपुर खुर्द, ठूनूपार, छीरहा, बानो, मोटियारी, पेंड्रा, बोड़ला विकासखंड के ग्राम साजाटोला, बैहरसरी, भिंभोरी, सिंगपुर, भुरसीपकरी, दलदली, छीतरपूरी कला, बोदा 47, चेंद्रादादर, रोल, बम्हनी, खरिया, मिनमिनिया जंगल, खमरिया, काशीपनी, सहसपुर लोहारा विकासखंड के ग्राम धनौरा, मंजगाव, रणविरपुर, उलट, बसिनझोरी, दलसाटोला, सोनझरी,भैसबोड, सिल्हाटी, खोलवा, उड़िया खुर्द, कड़कड़ा, रेंगाटोला, खैरझीटी, अचानकपुर, पंडरिया विकासखंड के ग्राम अमलीमालगी, सुरजपुरा खुर्द, अतरिया खुर्द, पीपर खूंटा, केशलीगोडान, घूटरकुंडी, रूसे, डोमसरा, पवरजली, बहबलिया, विचारपुर, पेंड्रीकला, कोयलारीकला, सूरजपुरकला और आमादाह शामिल है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *